यूपी के कई शहरों में बढ़े डेंगू और वायरल फीवर के मामले, पहुंची केंद्र की टीम
- यूपी में लगातार डेंगू और वायरल फीवर के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी लखनऊ समेत आगरा मथुरा और फिरोजाबाद में भी इसके मामले कम नहीं हो रहे हैं. जिसके चलते अब केंद्र सरकार की एक टीम इन मामलों की स्टडी करने यूपी पहुंची.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार डेंगू और वायरल फीवर के मामले बढ़ रहे हैं. इन मामलों की संख्या यूपी के कई जिलों में लगातार बढ़ रही है. राजधानी लखनऊ में भी डेंगू के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है. वहीं, फिरोजाबाद समेत कई जिलों में टायफॉसिस बुखार फैल रहा है. जिसके चलते अब केंद्र सरकार की एक टीम आज यूपी पहुंची. टीम फिरोजाबाद पहुंच वहां जांच कर इन मामलों पर स्टडी करेगी.
यूपी के दौरे पर आई एनसीडीसी और WHO टीम
केंद्र सरकार की ये टीम यूपी के दौरे पर केंद्र द्वारा भेजी गई है. जो इस तरह डेंगू और वायरल बुखार के बढ़ते मामलों को लेकर जांच कर सके. एनसीडीसी और WHO की टीम के सदस्य जांच करने फिरोजबाद पहुंच हैं. टीम के सदस्य जांच के बाद इन मामलों पर स्टडी करके रिपोर्ट तैयार करेंगे.
यूपी के कई शहरों में बढ़े डेंगू और वायरल फीवर के मामले, पहुंची केंद्र की टीम
लखनऊ में डेंगू, फिरोजाबाद समेत कई जिलों में टायफॉसिस का कहर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. जिसको कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है. वहीं, फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा में स्क्रब टायफॉसिस बुखार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
यूपी चुनाव: एबीपी-सी वोटर सर्वे में अखिलेश को फायदा पर सरकार नहीं, लेकिन सपा की सीट बढ़ेगी
इन जिलों के आसपास भी इस बुखार के फैलाने के खतरा है जिसके चलते टीम जांच के लिए आई है.
प्रदेश में अब तक सामने आए डेंगू के 409 मामले
यूपी में डेंगू की मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अभी तक करीब 409 मामलों में डेंगू की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा मामले मथुरा में 107 सामने आए हैं. वाराणसी में 66 मामले, फिरोजाबाद में 49 मामले सामने आए हैं. वहीं, कानपुर में 21 मामलों में 13 में डेंगू की पुष्टि हुई है. साथ ही प्रदेश में भी करीब 66 मामले संदिग्ध हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
अन्य खबरें
तालिबान का समर्थन करते कांग्रेस MLA ने कहा- अमेरिकी सेना करती है बहू-बेटियों की बेइज्जती
शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करवाई स्पेशल पूजा, परिवार की बहू बनने का टूटा सपना
शमशान में सिद्धार्थ शुक्ला के पैर पकड़ शहनाज गिल कर रही थीं उठाने की कोशिश
UP में सड़कों पर कूड़ा फेंकना पड़ेगा भारी, लगेगा भारी जुर्माना