यूपी में अब नहीं रुलाएंगे महंगी प्याज के दाम, कालाबाजारी पर एक्शन में योगी सरकार

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Nov 2020, 5:43 PM IST
  • उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्याज के बढ़ते दाम को थामने के लिए भंडार सीमा को तय कर दी है. यूपी सरकार के इस कदम के बाद प्याज की कालाबाजारी में कमी आएगी.
प्याज के बढ़ते दाम पर एक्शन में CM योगी, कालाबाजारी को रोकेगी यूपी सरकार

लखनऊ. प्याज के बढ़ते दाम आम आदमी की जेब पर सीधा डाका डालने से कम नहीं है. बाजार में प्याज की कीमत कभी भी आसमान छूने लग जाते हैं. इसके पीछे कई बार वजह आती है कालाबाजारी के लिए भंडार में जमा की जा रही प्याज. ऐसे में योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्याज के दाम कंट्रोल के लिए स्टोरेज की सीमा तय कर दी है. सरकार के इस कदम से लोगों को आसानी और उचित दाम पर प्याज मिल सकेगी.

मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भंडारण पर रोक लगाने और तय सीमा से ज्यादा प्याज स्टोर करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सरकारी आदेश के अनुसार, फुटकर कारोबारी सिर्फ 2 मीट्रिक टन प्याज का भंडारण कर सकता है जबकि थोक व्यापारी को 25 टन मीट्रिक टन प्याज अधिकतम रखने का आदेश दिया है. दिसंबर के आखिरी से यह नई लिमिट लागू कर दी जाएगी.

अगर जेब में 786 नंबर का नोट है तो बन सकते हैं लखपति, बस करना होगा ये काम

मालूम हो कि सरकार की ओर से नई व्यवस्था लागू करने से पहले कारोबारियों तो तीन दिनों का समय दिया जाएगा. इस दौरान व्यापारियों को छटाई और पैकिंग का काम पूरा करना होगा जिसके बाद स्टॉक सीमा लागू होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें