लखनऊ: लगातार घट रहे कोरोना वायरस के मरीज, दो दिन में ढाई सौ से कम मामले

Smart News Team, Last updated: Wed, 21st Oct 2020, 6:31 PM IST
  • कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे है. दो दिन में ढाई से भी कम मरीज सामने आए है. वहीं इस वायरस से मरने वालों मरीजों की संख्या 12 है जिसमें से सात मरीज लखनऊ शहर से हैं.
लखनऊ में दो दिन में ढाई सौ से कम कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए

लखनऊ. कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. दो दिन में ढाई सौ से कम करीब 247 संक्रमित मरीज सामने आए. वहीं कोविड-19 वायरस से 12 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 462 मरीजों को ठीक करके उनके घर भेजा गया है. यह वो मरीज है जिनको होम आइसोलेशन और अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत भी हो गई है. इनमें से सात मरीज लखनऊ और बाकी एक-एक मरीज सुल्तानपुर, हरदोई, अंबेडकरनगर, अयोध्या और प्रयागराज शामिल है.

मानव तस्करी पर यूपी सरकार सख्त, एण्टी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट्स को थाने का दर्जा

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले धीरे-धीरे कम होने लगे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि अभी तक 2146 मरीज होम आइसोलेशन में है वहीं 42312 मरीज ठीक हो चुके है. हमारी टीम लगातार होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों का अपडेट लेती है. दरअसल स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड कंट्रोल रूम बनाया है.

शहर के गोमती नगर इलाके में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले दर्ज किए गए है. गोमती में 25,  हजरतगंज में 15, आशियाना में 19, इंदिरा नगर में 22, रायबरेली  रोड में 17, मडियांव में 10, तालकटोरा में 11, आलमबाग में 10, चिनहट 13, चौक में 10 महानगर में 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें