Viral Video: इस रेस्टोरेंट में थैंक्यू और प्लीज बोलने वालों को मिल रहा हेवी डिस्काउंट
- अक्सर रेस्टोरेंट मालिक अपने रेस्टोरेंट के प्रचार के लिए महाबली थाली या फूड चैलेंज का ऑफर रखते हैं लेकिन हैदराबाद के इस रेस्टोरेंट में तमीज से बोलने पर हेवी डिस्काउंट मिल रहा है.
हमारे देश में अक्सर उन्हीं रेस्टोरेंट की वीडियो वायल होती है जहां कोई फूड चैलेंज दे रहा हो या किसी ने इतनी बड़ी थाली बना दी और उसे खाने वाले को ईनाम देने का ऐलान कर दिया. कारण ये कि इस तरह के ऑफर अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं. मार्केंटिंग का ये जाना पहचाना और पुराना तरीका है. लेकिन अब मार्केंटिंग का तरीका बदल रहा है, लोग अब मार्केंटिंग के अलग-अलग और क्रिएटिव तरीके अपना रहे हैं जिससे रेस्टोरेंट की सेल बढ़ाई जा सके. हैदराबाद का ये रेस्टोरेंट इसका बढ़िया उदाहरण है जो ऐसी चीज के लिए डिस्काउंट दे रहा है जो किसी ने शायद सोची भी नहीं होगी.
दक्षिण 5 नाम के इस रेस्टोरेंट में अगर आप इज्जत से बात करते हैं तो आपको भारी डिस्काउंट मिलेगा. मतलब आपने पूरी शालीनता के साथ खाना मांगा तो आपको थाली पर 30 रूपये तक का डिस्काउंट मिलेगा यानी जो थाली 165 रूपये की है वो आपको 135 रूपये की मिलेगी. अगर आपने कहा एक थाली दो तो आपको इसके बदले 165 रूपये चुकाने होंगे. अगर आपने कहा एक थाली प्लीज तो आपको 150 रूपये देने होंगे, वहीं आपने अगर ये कहा- गुड ऑफटरनून, ए वेज थाली प्लीज तो आपको सिर्फ 135 रूपये देने होंगे.
#Foodies in #Hyderabad check out Dakshin 5 restaurant in Khajaguda. It has a unique offer 'COURTESY disCOUNTS’ Pay full price of Thali ₹165/- + if you order normally. If u order pleasingly ….more discounts. Check out the video @WeAreHyderabad @HydTimes @foodies100 #Restaurant pic.twitter.com/sAJFO8a2gG
— D. Ramchandram (@Dramchandram) March 5, 2022
दक्षिण-5 के मैनेजिग पार्टनर ए के सोलंकी और संजीव कुमार ब्लेक ने कहा कि आने वाले समय में अच्छे व्यवहार को लेकर और ज्यादा डिस्काउंट और ऑफर देने की योजना है. ब्लेक ने कहा कि पश्चिमी देशों में इस तरह के ऑफर देने का चलन है. उन्होंने कहा कि इस तरह से ना सिर्फ कस्टमर को और ज्यादा व्यवहार कुशल होने की प्रेरणा मिलेगी वहीं इससे उनके चेहरे पर स्माइल भी बनी रहेगी. यही नहीं, अच्छे व्यवहार से ग्राहक और सर्विस देने वाला स्टाफ दोनों खुश रहेंगे और रेस्टोरेंट में एक अच्छा वातावरण बनेगा.
अन्य खबरें
Cat Viral Video: बड़े भाई की तरह बिल्ली ने रखा बच्चे का ध्यान, जीत लिया सबका दिल
Holashtak 2022: 10 मार्च से होलाष्टक शुरू, फाल्गुन पूर्णिमा तक नहीं होंगे ये शुभ काम
Rangbhari Ekadashi 2022: रंगभरी एकादशी पर पढ़ें ये कथा, मिलेगा सुख-समृद्धि का वरदान
Cancer Research: वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा, गोरे लोगों में होता है कैंसर का खतरा ज्यादा