Viral Video: कोरियोग्राफर आचार्य भी हुए कच्चा बादाम गाने के फैन, जमकर मटकाई कमर

Smart News Team, Last updated: Sun, 13th Feb 2022, 3:01 PM IST
  • बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर चढ़ा पर भी कच्चा बादाम का बुखार चढ़ गया है. सोशल मीडिया पर बंगाली गाना कच्चा बादाम (Kacha badam mashup) पर लोग जमकर वीडियो बना रहे हैं. लेकिन अब इस गाने का बुखार बॉलवुड सितारों तक भी पहुंच गया है.
कोरियोग्राफर गणेश आचार्य हुए कच्चा बादाम गाने के फैन, जमकर मटकाई कमर

गणेश आचार्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा सोशल मीडिया पर चल रहे चलन (Trend) को अपने स्टाइल से मेल खाने की कोशिश कर रहा हूं. आचार्य के इस वायरल डांस वीडियो को अब तक 11.8 मिलियन लोगों ने देखा है और 6 लाख 41 हजार लोगों ने वीडियो को पसंद भी किया है.

वीडियो में गणेश आचार्य अकेले डांस नहीं कर रहे बल्कि उनके साथ 4 खूबसुरत लड़कियां भी हैं, उनके डांस को फॉलो कर रही हैं. इस वीडियों पर जबरदस्त कमेंट्स मिले हैं. कोई उन्हें कमाल के मास्टर जी बोल रहा है तो कोई उन्हें बेस्टेस्ट कोरियोग्राफर बता रहा है. डांसर ने हाफ ब्लैक जैकेट में हाथ डालकर बहुत ही स्मूदली डांस किया है.

वैलेंटाइन डे से पहले Boyfriend On Rent का बोर्ड लेकर घूम रहा शख्स, वायरल हो रही फोटो

अब वायरल हो रहे बंगाली गाने- 'कच्चा बादाम' ने देशभर में लाखों दिल जीत लिए हैं. टीनएजर्स से लेकर एक्टर्स तक हर कोई गाने की धुन पर डांस कर अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहा है. इस गाने के बारे में सबसे खस बात तो यह है कि इसे किसी पेशेवर कलाकार ने नहीं, बल्कि मूंगफली बेचने वाले ने गाया है.

इस गाने को मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर ने गाया है , जो पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने काम को बढ़ावा देने के लिए इस गाने को मार्केटिंग टूल के रूप में बनाया है. आपको बता दें कि वीडियो शुरू में तब वायरल हुआ जब दो बंगाली रैपर बड्याकर के साथ एक हुकिंग ट्यून बनाने के लिए आए. ऑफिशियल YouTube अकाउंट पर वीडियो को पहले ही पर 50 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें