Dev Uthani Ekadashi 2021: देवउठनी एकादशी आज, इन मंत्रों के जाप से खुलती है भगवान विष्णु की नींद
- कार्तिक मास की शुक्ल एकादशी को देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. आज 14 नवंबर को ये व्रत रखा जाएगा. कहते हैं कि इस दिन भगवान विष्णु चार माह की निद्रा के बाद जागते हैं और सृष्टि का संचालन करते हैं. इसलिए पूजा के दौरान मंत्रों का जाप कर भगवान को उठाया जाता है.

वैसे तो पूरे साल में 24 एकादशियां आती हैं. लेकिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का काफी महत्व होता है. इसे देवउठनी एकादशी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार माह की निद्रा के बाद जागते हैं और सृष्टि का संचालन करते हैं. इसलिए इस एकादशी को देव उठनी के नाम से जाना जाता है और यह सभी एकादशियों में खास मानी जाती है. इस बार आज के दिन यानी 14 नवंबर को देव उठनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा और पूजा की जाएगी.
जब भगवान चार महीने से सो रहे होते हैं तो सारे मांगलिक कामों जैसे शादी विवाह , मुंडन जैसे काम रुक जाते हैं और भगवान के उठने के बाद सारे मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं. इसलिए देव उठनी एकादशी की पूजा करते समय भगवान को नींद से उठाने के मंत्र पढ़़े जाते हैं.आइये जानते हैं वो कौन से मंत्र का जिनके जाप से खुलती है भगवान विष्णु की नींद.
Dev Deepawali 2021: क्यों मनाई जाती है देव दीपावली, क्या है इसकी पौराणिक कथा और महत्व
देवउठनी एकादशी पर करें इन नियमों का पालन- आज देवउठनी एकादशी के दिन पूजा करने वाली व्रती को निर्जल या जलीय चीजों (जैसे जूस, पानी ,शरबत या चाय ) पर उपवास रखना चाहिए. वहीं बीमार और जुबुर्ग लोग एक समय का उपवास रख सकते हैं. लेकिन किसी कारण अगर व्रत रखना संभव न हो तो इस दिन खाकर चावल और नमक का सेवन न करें. इस दिन प्याज़, लहसुन, मांस, मदिरा और बासी भोजन से परहेज रखें.
देवउठनी एकादशी पूजा मुहूर्त
देवउठनी एकादशी तिथि प्रारंभ: 14 नवंबर सुबह 5 बजकर 48 मिनट से शुरू
देवउठनी एकादशी तिथि समाप्त: 15 नवंबर सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर समाप्त
व्रत खोलने का समय: 15 नवंबर दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से 3 बजकर 19 मिनट तक
श्रीहरि विष्णु को निद्रा से जगाने के लिए करें इस मंत्र का जाप
उत्तिष्ठ गोविन्द त्यज निद्रां जगत्पतये, त्वयि सुप्ते जगन्नाथ जगत् सुप्तं भवेदिदम्॥
उत्थिते चेष्टते सर्वमुत्तिष्ठोत्तिष्ठ माधव, गतामेघा वियच्चैव निर्मलं निर्मलादिशः॥
18 लाख रूपये में बिका ये अनोखा कुत्ता, 480 लोगों ने लगाई बोली, जानिए वजह
अन्य खबरें
Viral Video: लहंगे में दुल्हन को देख फूट-फूट कर रोने लगा दूल्हा, वीडियो वायरल
18 लाख रूपये में बिका ये अनोखा कुत्ता, 480 लोगों ने लगाई बोली, जानिए वजह