धनतेरस 2021 पर सोना खरीदारी के लिए यूपी के लखनऊ कानपुर प्रयागराज गोरखपुर मेरठ आगरा वाराणसी में शुभ मुहूर्त

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 29th Oct 2021, 2:39 PM IST
  • दिवाली की शुरुआत धनतेरस के दिन से ही हो जाती है. इस बार धनतेरस 2021 में बस अब कुछ दिन बाकी है. ऐसे में आप धनतेरस के दिन सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो, खरीदारी करने से पहले नोट कर लें अपने शहर का शुभ मुहूर्त. बता दें कि इस साल धनतरेस 2 नवंबर 2021 मंगलवार को है.
धनतेरस 2021 पर सोना खरीदारी के लिए यूपी में शुभ मुहूर्त.

धनतेरस कार्तिक महीने के कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी यानी तृतिया के दिन मनाई जाती है. इस साल धनतेरस 2 नवंबर 2021 मंगलवार को है. धनतेरस के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन खरीदी गई चीजों में 13 गुणा वृद्धि होती है. लोग धनतेरस के दिन बर्तन, कपड़े, इलेक्‍ट्रानिक आइटम्‍स जैसे कई चीजें खरीदते हैं. वैसे तो हर व्यक्ति अपने सामर्थ्य अनुसार खरीदारी करता है. लेकिन धनतेरस के दिन सोना खरीदना काफी शुभ होता है. यही कारण है कि धनतरेस के दिन सुबह से ज्वेलरी की दुकानों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. कुछ लोग तो पहले ही सोने के आभूषण बुक करा देते हैं और धनतेरस के दिन उसे खरीदते हैं.

इस साल धनतेरस पर अगर आप भी सोना खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो, खरीदारी से पहले जान लें इसका शुभ मुहूर्त. अलग अलग शहरों के हिसाब से धनतेरस पर सोना खरीदने का मुहूर्त होता है. आइये जानते हैं आपके राज्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में धनतेरस के दिन सोने की खरीदारी करने का क्या है शुभ मुहूर्त.

Dhanteras 2021: धनतेरस पर बिल्कुल न खरीदें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल

पूरे दिन रहेगा शुभ मुहूर्त - इस साल धनतेरस के दिन सुबह से लेकर रात के 08:35 बजे तक खरीदी के लिए शुभ समय रहेगा. धनतेरस पर पुष्कर और सिद्ध योग रहेगा, जो कि बेहद शुभ रहता है. लेकिन सोने की खरीदारी के लिए 5 अति शुभ मुहूर्त रहेंगे.

चर लग्न - सुबह 8.46 बजे से 10.10 बजे तक

अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 11.11 बजे से 11.56 बजे तक

अमृत मुहूर्त - दोपहर 11.33 बजे से 12.56 बजे तक

शुभ योग - दोपहर 2.20 बजे से 3.43 बजे तक

वृष लग्न - शाम 6.18 बजे से रात 8.14 बजे तक

धनतेरस पर जानिए कौन से बन रहे हैं शुभ योग, इन राशि वालों को मिलेगा लाभ

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें