दिवाली पर इस शुभ संयोग में लक्ष्मीपूजन से होगी धन की वर्षा, ये हैं शुभ चौघड़िया मुहूर्त

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Nov 2020, 5:58 PM IST
  • इस बार दिवाली पर ऐसा महासंयोग बन रहा है जिससे छोटी दिपावली और बड़ी दिवाली एक ही दिन पर है. दोनों दीपावली का शूभ मुर्हूत अलग है. ऐसा संयोग 499 साल बाद आया है.
499 साल बाद दिवाली पर ऐसा महासंयोग बन रहा है.

लखनऊ. इस बार की दीपावली पर तीन ग्रहों का दुर्लभ महासंयोग बन रहा है. जिससे इस बार दिवाली पर ऐसा महासंयोग बन रहा है जिससे छोटी दिपावली और बड़ी दिपावली एक ही दिन पर पड़ रही है. दोनों दिपावली का शुभ मुर्हूत अलग-अलग है. ऐसा संयोग 499 साल के बाद अब आया है. लक्ष्मी पूजन के लिए शाम 5 बजक 28 मिनट से 7 बजकर 30 मिनट तक शुभ मुर्हूत है.

इस दीपावली पर बृहस्पति ग्रह अपनी स्वराशि धनु और शनि अपनी राशि मकर में रहेगा. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो ऐसा दुर्लभ संयोग आखिरी बार 1521 में बना था. आपको बता दें कि दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के समय स्वाति नक्षत्र होगा. दीपावली पर ऐसा दुर्लभ संयोग बहुत कम बार देखने को मिलता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इन ग्रहों के संयोग से दिवाली सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करेगी लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सभी को सचेत रहना होगा. 

सावधान! दिवाली पर सैनिटाइजर लगाकर ना जलाएं दीये और पटाखे, हो सकती है दुर्घटना

शनिवार को सुबह चतुर्दशी दोपहर के 2 बजकर 18 मिनट तक रहेगी. यानि की दोपहर तक आप छोटी दिवाली की पूजा कर सकते हैं. इसके बाद अमावस्या शुरू हो जाएगी. लक्ष्मी पूजन के लिए शाम 5 बजक 28 मिनट से 7 बजकर 30 मिनट तक शुभ मुर्हूत है और प्रदोष काल मुर्हूत शाम 5 बजकर 33 मिनट से लेकर रात के 8 बजकर 12 मिनट तक है.

धनतेरस: सिर्फ रुपया-पैसा नहीं, जाने शास्त्रों में दिए धन के ये पांच मतलब

दिवाली हमेशा पांच दिन का त्यौहार होता है लेकिन इस बार ये दिवाली सिमटकर चार दिन की हो गई है.हर बार दिवाली से एक दिन पहले छोटी दीपावली होती थी लेकिन इस बार दीपावली पर सवेरे छोटी दिवाली का पूजन होगा और शाम को दीपावली की लक्ष्मी पूजन होगा. इस बार शनिवार को ही छोटी और बड़ी दिवाली होगी. छोटी और बड़ी दीपावली एक दिन 499 साल बाद आई है. इस बार धनतेरस के अगले दिन ही दिवाली का होना अद्भुत संयोग है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें