Diwali 2021: दिवाली पर पूजा के साथ करें ये उपाय, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी
- दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की विधि-विधान के साथ विशेष पूजा की जाती है. लेकिन पूजा के दैरान कुछ खास उपाय करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उनका आशीर्वाद बना रहता है. इस बार दिवाली 4 नवंबर 2021 को मनाई जाएगी. तो चलिए जानते हैं वो कौन से उपाय से हैं जिससे मां लक्ष्मी किया जा सकता है.

दीपावली का त्योहार देशभर में धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. इसे सुख-समृद्धि और खुशियों का त्योहार कहते हैं. दिवाली के दिन दीपों की जगजग और घर पर पूजा पाठ से माहौल खुशनुमा हो जाता है. यही कारण है कि दिवाली के दिन घर पर खास रौनक लगती है. इस बार दिवाली का त्योहार 4 नलबंर को मनाया जाएगा.
वैसे तो घर पर हर रोज ही माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. लेकिन दिवाली के दिन उनकी खास और विशेष पूजा होती है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की भी पूजा होती है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए वास्तु में कुछ खास उपाय बताए गए हैं, जिससे माता का आशीर्वाद मिलता है और घर धन-धान्य-सुख-समृद्धि से भरा होता है. आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में.
1. दिवाली के दिन लक्ष्मी और गणेश की पूजा तो करते ही हैं. लेकिन इस दिन कुबेर की भी पूजा करनी चाहिए.
2. धनतेरस के खरीदे गए सामान को मां लक्ष्मी की पूजा के समय जरूर चढ़ाए. अगर सामान भारी या बड़े आकार का होतो पूजा के स्थान पर उसे जरूर रखें और तिलक करें.
3.लक्ष्मी गणेश के साथ ही हमुमान जी की भी पूजा करें और एक दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें
4.दिवाली के दिन काले रंग वस्त्र भूलकर भी पहने.
5. पूजा में कमल और गुलाब के फूल मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और खीर, मिठाई का भोग लगाएं.
6. माना जाता है कि दिवाली के दिन रात्रि में मां लक्ष्मी घर में आती हैं, इसलिए इस रात घर का दरवाजा खुला रखना चाहिए.
7.दिवाली के दिन घर पर किसी भी व्यक्ति को खाली हाथ न भेंजे और सफेद रंग की वस्तुओं का दान करें.
Friday Puja: शुक्रवार को इस विधि से करें मां लक्ष्मी की पूजा, दरिद्रता होगी दूर
अन्य खबरें
धर्म परिवर्तन के फायदे गिनाने वाले IAS इफ्तखारुद्दीन के खिलाफ होगी जांच
Govardhan puja 2021: क्यों की जाती है गोवर्धन पूजा, क्या है इसका महत्व, जानें रोचक कहानी
Diwali 2021: इस साल कब है दीवाली, पूजा का शुभ मुहूर्त भी कर लें नोट