Viral Video: अजगर को स्कूटी पर पीछे बैठाकर थाने ले गया शराबी, जब पहुंचा तो...
- शराब के नशे में धुत्त एक शख्स खतरनाक अजगर सांप को लेकर स्कूटी पर पीछे बैठाकर पुलिस थाने ले गया. इस दौरान बीच रास्ते में उसने लोगों को भी सांप को दिखाया और साथ ही खुद भी सांप से बात की. इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

लखनऊ. शराब के नशे में इंसान होश खो बैठता है और जानलेवा कदम भी उठा सकता है. इसकी एक बानगी इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही है, जहां शराब के नशे में धुत्त एक शख्स खतरनाक अजगर को अपनी स्कूटी की पिछली सीट पर बैठा देता है. फिर उसे सड़क पर घुमाकर पुलिस थाने ले जाता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो केरल के कोझिकोड जिले का बताया जा रहा है. ये घटना 1 फरवरी की रात को हुई. जीतू नाम का एक शख्स नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. उसे रास्ते में खतरनाक अजगर नजर आया तो उसे उठाकर अपनी स्कूटी की पिछली सीट पर रख दिया. इसके बाद वह अजगर को कोयिलैंडी पुलिस स्टेशन पहुंचाने के लिए निकल पड़ा.
राजस्थान में मिलने वाला ऐसा चमत्कारी पत्थर जो दूध को बना देता है दही, विदेशों तक डिमांड
जीतू ने सड़क पर कई बार गाड़ी रोकी और अजगर को हाथ में उठाकर दोबारा स्कूटी पर रखा. जीतू की ये हरकत देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. इनमें से किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में कई बार शख्स अजगह से बातें करते हुए भी दिखाई दिया.
दाढ़ी बनाने गया शख्स, वापस आते ही लग गई 9 लाख की चपत, उड़ गए होश, जानें मामला
बताया जा रहा है कि पुलिस ने अजगर को कब्जे में लेकर वन विभाग को सौंप दिया है. वन अधिकारियों ने उसे जंगल में छोड़ दिया. पुलिस जंगली जानवर को परेशान करने और शराब पीकर ड्राइविंग करने के आरोप में जीतू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है.
Video Credit- Manorama news
अन्य खबरें
रियल टॉम एंड जेरी ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, देखें वायरल वीडियो
फैंटा की खाली केन के साथ शख्स ने दिखाया गजब का टैलेंट, लाखों लोगों ने देखा Video
नहीं मिल रही थी नौकरी, शख्स ने बदल लिया अपना नाम, 1 सप्ताह में आने लगे कई ऑफर्स
Video: उड़ती फ्लाइट में सांप मिलने से मचा हड़कंप,फिर पायलट ने लिया ये बड़ा फैसला