लखनऊ: कोरोना काल में शिक्षण संस्थान खुले, कॉलेजों में पहले दिन 30 % छात्र पहुंचे

Smart News Team, Last updated: Mon, 23rd Nov 2020, 5:45 PM IST
लखनऊ में शिक्षण संस्थान खुलने के बाद कोरोना काल में कॉलेजों में क्लासेस प्रारंभ हो गई हैं. हालांकि पहले दिन कम संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे. कॉलेज में विद्यार्थियों के कक्षा में प्रवेश से पहले सैनिटाइजेशन और मास्क सुनिश्चित किया गया.
शहर के एक कॉलेज में उपस्थित विद्यार्थी

लखनऊ. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के शिक्षण संस्थान खोलने के आदेश के बाद कोरोना काल में सोमवार को लखनऊ में छात्र-छात्राएं कॉलेज आए. पहले दिन मात्र 30 फ़ीसदी विद्यार्थी ही कॉलेज पहुंचे. कॉलेजों में कोरोना गाइडलाइन से संबंधित नियमों का पालन करते हुए कक्षा में प्रवेश से पहले सभी विद्यार्थियों का सैनिटाइजेशन और मास्क सुनिश्चित किया गया.

शहर के मुमताज पीजी कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर अब्दुल रहीम ने बताया कि कॉलेज में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं. सुबह 8:45 से दोपहर 1:30 बजे तक क्लासेज चलाई जा रही है. कॉलेज खुलने के पहले दिन 14 कमरों में क्लासेज संचालित करवाई गई है.

यूपी कोरोना गाइडलाइंस: शादी हो या समारोह, एक टाइम 100 से ज्यादा लोग जुटे तो FIR

वहीं शहर के नेशनल कॉलेज में भी पीजी की क्लासेस चालू हो गई हैं. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा सिंह ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से हमने क्लासेस शुरू की हैं. पहले चरण में पीजी की ऑफलाइन क्लासेस सोमवार से शुरू हुई है. दूसरा चरण एक सप्ताह बाद शुरू होगा जिसमें यूजी की क्लासेस भी शुरू कर दी जाएगी. डॉ सिंह ने यह भी कहा कि पेरेंट्स को अपने बच्चों को कॉलेज भेजने से पहले एक कंसेंट फॉर्म भरना अनिवार्य होगा. सोमवार को स्टूडेंट्स की संख्या कम रही लेकिन धीरे-धीरे इसमें बढ़ोतरी होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें