viral video: एक्सरसाइज करते हुए बुजुर्ग कपल करने लगे किस, इंटरनेट पर छाया वीडियो
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग कपल वर्कआउट करते हुए किस करने लगता है. इंटरनेट पर ये वीडियो अबतक 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
लखनऊ: अंग्रेजी में एक कहावत है ऐज इज जस्ट ए नंबर कहावत का मतलब ये कि उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है. इंसान किसी भी उम्र में जिंदादिल रह सकता है और जिंदादिली का सबसे अच्छा तरीका है प्यार, इश्क और मोहब्बत. कहते हैं मोहब्बत करने वाले हमेशा जवान रहते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को ही ले लीजिए. वीडियो में दिख रहा शख्स एक्सरसाइज करते हुए अपनी पत्नी को किस कर रहा है. इस वीडियो को अबतक दुनियाभर में करीब 15 लाख लोग देख चुके हैं और इस जिंदादिल कपल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो में एक बुजुर्ग पुल अप बार पर एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं वहीं उनकी पत्नी पुल अप मशीन पर चढ़ती हैं और दोनों कमाल का बैलेंस मैंटेन करते हुए एक दूसरे को किस करते हैं. एक्सरसाइज करते हुए रोमांस. इसे कहते हैं ना असली जिंदादिली. वीडियो को गुडन्यूज मुवमेंट नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है जिसके साथ कैप्शन में लिखा है द कपल हू वर्क्स आउट टुगेदर, स्टे टुगेदर.
सोशल मीडिया पर भी लोग वीडियो के नीचे एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. ज्यादातर लोग #RelationshipsGoals लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये कपल अपने उम्र के कपल्स के लिए मिसाल है. मुझे खुशी है कि इनकी शादी कामयाब रही. वहीं एक और यूजर लिखते हैं ये जो भी विटामिन खाते हैं उसमें से मुझे थोड़ी सी चाहिए. वहीं बहुत से यूजर्स कपल को शुभकामनाएं भेज रहे हैं कि इनका प्यार ऐसे ही बरकार रहे और बाकी लोगों को भी सीख दे रहे हैं कि उम्र के किसी भी पड़ाव में प्यार करना ना छोड़ें.
अन्य खबरें
Video: पत्रकार को गाली देते हुए दिखे US के राष्ट्रपति बाइडेन, कहा- सन ऑफ B***h
22 महीने के बच्चे ने मां के मोबाइल से की ऑनलाइन शॉपिग, मंगवा लिया 1.4 लाख का फर्नीचर
Viral Video: दिल थामकर देखें पहाड़ों पर गाड़ी बैक करते इस ड्राइवर का हुनर, वीडियो वायरल
Video: पाक के चांद नवाब से जानें मौसम का हाल, ऊंट पर बैठ तूफानी रिपोर्टिंग वायरल