यूट्यूबर 7 मिनट के लिए बना दुनिया का सबसे अमीर आदमी, एलोन मस्क को भी छोड़ा पीछे
- इग्लैंड का एक यूट्यूबर 7 मिनट के लिए दुनिया का सबसे अमीर शख्स बन गया. इस मामले में उसने एक अरबपति एलोन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया. इस पूरे मामले का वीडियो यूट्यूबर ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है.

कहते हैं किस्मत पलटते देर नहीं लगती. अब अमीर गरीब बन जाए और गरीब अमीर यह कोई नहीं कह सकता. कुछ ऐसा ही हुआ है एक यूट्यूबर के साथ. जो 7 मिनट के लिए दुनिया का सबसे अमीर शख्स बन गया. ये कमाल कर दिखाया है इंग्लैंड में रहने वाले यूट्यूबर मैक्स फोश ने. यही नहीं इस मामले में उसने एक अरबपति एलोन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया. इस पूरे मामले का वीडियो यूट्यूबर ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है. अपलोड होने के चंद मिनटों में ही ये वीडियो वायरल हो गया. लोग वीडियो को देखकर हैरान है, वहीं कुछ लोग शख्स की समझदारी की तारीफ भी कर रहे हैं.
मैक्स फोश ने दरअसल बाजार पूंजीकरण की खामियों का फायदा उठाया और एक कंपनी बनाई. जब उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया जाने लगा, उन्होंने अपनी कंपनी तुरंत भंग कर दी. शेयर किए गए वीडियो में बताया है कि उन्होंने ऐसा कैसे किया और उन्हें अपनी कंपनी क्यों बंद करनी पड़ी. मैक्स द्वारा साझा किए गए वीडियो को अब तक 6.44 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उन्होंने दावा किया है कि, वह 7 मिनट के लिए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे.
फिर वह तैयार होकर बाहर निकल जाते हैं और राहगीरों को रोक कर अपना प्लान समझाने की कोशिश करते हैं. हालांकि, वह लोगों को बताते हैं कि यह बहुत सुरक्षित निवेश नहीं है. कुछ समय बाद आखिरकार एक महिला 50 पाउंड में एक शेयर खरीदने के लिए तैयार हो जाती हैं. अगले दिन वह दस्तावेजों को इवैल्यूएशन कंसल्टेंट के पास भेज देते हैं. दो हफ्ते बाद इवैल्यूएशन कंसल्टेंट बताते हैं, ‘दी गई जानकारी की सीमा को देखते हुए अनलिमिटेड मनी लिमिटेड का मार्केट कैप 500 बिलियन पाउंड आंका गया है.’ और इस तरह वो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन जाते हैं.
अन्य खबरें
Video: विदेशों में भी हिट हुआ 'कच्चा बादाम', लड़के-लड़की ने दिखाए जबर्दस्त मूव्स
अध्ययन में हुआ खुलासा,सुंदर दिखने वाले लोगों का इम्यून सिस्टम होता है सबसे बेहतर
ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में बड़ी सफलता, हर शरीर में प्रत्यारोपण होने वाला अंग तैयार
Viral Video: बुलेटिन की बीच में न्यूज एंकर को ब्वॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, मिला ऐसा रिएक्शन