Viral Video: चॉकलेट सॉस और दूध डालकर बना डाली मैगी, लोग बोले- गुनाह है ये
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स ने पानी के बजाय दूध में मैगी बनाकर इंटरनेट की दुनिया में बवाल मचा दिया है. शख्स ने मैगी के छोटे वाले पैकेट को दूध में उबालकर चॉकलेट मैगी रेसिपी शेयर की है.
लखनऊ. आपने मैगी के साथ कई एक्सपेरिमेंट होते हुए देखा होगा, लेकिन कुछ लोग अपने अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट करने से बाज नहीं आते. मैगी एक ऐसी डिश है जिसके साथ कई प्रयोग किए जाते हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर मैगी की एक ऐसी रेसिपी वायरल हुई जिसे देखकर लोग काफी नाराज हो गए.
शेयर की चॉकलेट मैगी रेसिपी
सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और यह मैगी के गरमा गरम कटोरे का स्वाद लेने का शायद सबसे अच्छा समय है. मैगी एक आम रेसिपी होती है, इसे और मजेदार बनाने के लिए हल्के-फुल्के बदलाव करके लोग उसका मजा लेते हैं. लेकिन कई बार मैगी के साथ ऐसे एक्सपेरिमेंट हो जाते है जिन्हें देखकर लगता है कि 'हे भगवान' ये क्या हो गया. दरअसल एक शख्स ने पानी के बजाय दूध में मैगी बनाकर इंटरनेट की दुनिया में बवाल मचा दिया है. शख्स ने मैगी के छोटे वाले पैकेट को दूध में उबालकर चॉकलेट मैगी रेसिपी शेयर की है.
244k से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
वीडियो में, एक फूड ब्लॉगर दूध और चॉकलेट सॉस का उपयोग करके मैगी तैयार करता है. वीडियो में देख सकते है कि दूध में उबाली हुई मैगी में इसने ऊपर से चॉकलेट सिरप डाल दिया. इस वायरल वीडियो को अब तक 244k से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को इंस्टाग्राफ प्लेटफार्म में sooosaute नाम के आकउंट पर अंजलि ढींगरा ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए अंजलि ने कैप्शन में लिखा है कि- 'इसका स्वाद बहुत ज़्यादा गंदा था'. बता दें कि एक यूजर ने अंजलि से इस अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन को ट्राई करने को कहा था. इस वीडियो के कमेंट में न सिर्फ गालियों की बारिश हो रही है, बल्कि लोग कह रहे हैं कि ऐसी रेसिपी से मैगी की आत्मा तक दुखी हो गई होगी.
अन्य खबरें
यूपी के लखनऊ कानपुर प्रयागराज गोरखपुर मेरठ आगरा वाराणसी में चंद्र ग्रहण का समय
आज 580 साल बाद लगेगा सदी का आखिरी चंद्रग्रहण, जानिए कहां दिखेगा ग्रहण और क्या होगी अवधि
ट्रक को ओवरटेक करते हुए खाई में गिरते-गिरते बचा बाइकर, दिल दहलाने वाला वीडियो
Pradosh Vrat 2021: आज कार्तिक मास के भौम प्रदोष व्रत पर करें ये काम, कर्ज से मिलेगा छुटकारा