विदेशी लड़की ने गाया हार्डी संधू का गाना बिजली, इंटरनेट पर तेजी से हो रहा वायरल

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 16th Dec 2021, 11:23 AM IST
  • हाल ही में रिलीज हुआ हार्डी सिंधू का गाना सभी को खूब पसंद आ रहा है. अब इस गाने को Emma Heesters नाम की एक विदेशी महिला भी गाती हुए नजर आई. उन्होंने इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा.
हार्डी संधू के स्टाइल में विदेशी महिला ने गाया बिजली बिजली

हार्डी संधू का नया गाना 'बिजली बिजली' हाल ही में रिलीज हुआ है. रिलीज होने के बाद से ही गाना खूब पसंद किया जा रहा है और इन दिनों बिजली बिजली तेजी से ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा है.यूजर्स सोशल मीडिया पर हार्डी संधू के इस गाने के साथ खूब वीडियो और रील्स बना रहे हैं. वैसे तो इस गाने पर देश विदेश सहित कई लोगों ने लिपसिंक करते हुए या डांस करते हुए वीडियो बनाया. लेकिन एक नया वीडियो सामने आया है, इसमें Emma Heesters नाम की एक विदेशी महिला बिजली बिजली गाने को गा रही है. 

हार्डी संधू की तरह ही इस महिला ने भी बड़ी ही खूबसूरती से साथ गाने  को गाया है. सभी हैरान है कि विदेशी महिला ने इतनी अच्छी तरह से हार्डी के बिजली बिजली पंजाबी गाने चैलेंज किया. महिला का ये वीडियो  खूब पसंद किया जा रहा है और इंटरनेट पर यह तेजी से वायरल हो रहा है.

जुड़वा बहनों ने सारा अली खान के गाने हाय चका चक पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

वीडियो को डच सिंगर एम्मा हेस्टर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. वीडियो में एम्मा बिजली बिजली गाने को गा रही है उनकी लिपसिंग पर गौर करें तो वह एक भी बीट मिस नहीं करती. वहीं एम्मा के अंग्रेजी टोन में पंजाबी का तड़का इस गाने को और भी खूबसूरत बना रहा है. एम्मा गाने को गा भी रही है और वह इसे पूजा एंजॉय भी कर रही हैं.

सोशल मीडिया पर एम्मा का पंजाबी स्टाइल में बिजली बिजली गाने का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और ये पोस्ट होने के बाद से ही तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 5.3 मिलियन बार देखा गया है और 5 लाख 70 हजार से ज्यादा एम्मा के इस वीडियो पर लाइक्स देखे जा सकते हैं.

यहां देखें बिजली बिजली गाना वीडियो-

Viral Video: ऑफिस में पोछा लगाते हुए अचानक नाचने लगी महिला, CCTV फुटेज देख लोग हैरान

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें