इंडियन लुक में नजर आई विदेशी महिला,Photo शेयर करते हुए लिखी दिल छू लेने वाली बात
- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विदेशी दुल्हन की फोटो खूब वायरल हो रही है. खास बात यह है कि फोटो के साथ साथ इस पर लिखा कैप्शन ने भी लोगों का दिल जीत लिया है. फोटो में विदेशी दुल्हन इंडियन लुक में नजर आ रही है.

सोशल मीडिया पर आए दिन शादी से जुड़े कई वीडियो व फोटो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो व फोटो इतने आकर्षित होते हैं कि हमारा ध्यान खींच लेते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विदेशी दुल्हन की फोटो खूब वायरल हो रही है. खास बात यह है कि फोटो के साथ साथ इस पर लिखा कैप्शन ने भी लोगों का दिल जीत लिया है. फोटो में विदेशी दुल्हन इंडियन लुक में नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर लायरल हो रही फोटो को देखकर लोग दुल्हन की काफी तारीफ कर रहे हैं. वह इंडियन ब्राइडल लुक में काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में विदेशी दुल्हन का नाम Rhiannon Harries है, जिसने एक भारतीय शख्स से शादी की है. दूल्हे के साथ लाल लहंगे में देसी दुल्हन के रूप में तैयार ये विदेशी महिला ने अपनी शादी की एक खूबसूरत तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. हैरिस दक्षिण एशिया की उप व्यापार आयुक्त हैं, उन्होंने तस्वीर के साथ दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है. जिसके लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
When I arrived in #India nearly 4 years ago, I had many hopes & dreams for my time here. But never did I imagine I would be meeting & marrying the love of my life. ❤️ I found such happiness in #IncredibleIndia & so glad it will always be a home. 🇮🇳 #shaadi #livingbridge #pariwar pic.twitter.com/mfECCj3rWi
— Rhiannon Harries (@RhiannonUKGov) February 18, 2022
फोटो शेयर करते हुए लिखा जबर्दस्त कैप्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि विदेशी महिला लाल जुड़ा पहने इंडियन ब्राइडल लुक में काफी खूबसूरत लग रही है. इस दौरान उनका दूल्हा भी उनके साथ बैठा है. दुल्हन ने अपने दूल्हे का हाथ पकड़ रखा है और मुस्कुरा रही हैं. फोटो शेयर करते हुए दुल्हन ने बेहद खूबसूरत कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा कि 'जब मैं लगभग 4 साल पहले #India आई थी, तो मुझे यहां अपने समय लिए कई उम्मीदें और सपने थे. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने जीवन के प्यार से मिलूंगी और शादी करूंगी. मुझे #IncredibleIndia में ऐसी खुशी मिली है कि यह हमेशा मेरा एक घर रहेगा'.
लोगों ने शेयर किए अपने कमेंट
फोटो को 26 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोगों ने फोटो पर अपनी खूब प्रतिक्रियाएं दी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'भारतीय परिवार में आपका स्वागत है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'आप भारतीय लुक में काफी खूबसूरत लग रही है. भागवान आपकी जोड़ी को बनाए रखें.'
अन्य खबरें
Viral video: बोरी में चिल्लर भरकर स्कूटी खरीदने पहुंच गया शख्स, शोरूम मालिक के उड़े होश
माता के इस मंदिर में रुपयों की बजाय चढ़ते हैं डॉलर, भक्त पहनाते हैं डॉलर की माला
यूट्यूबर 7 मिनट के लिए बना दुनिया का सबसे अमीर आदमी, एलोन मस्क को भी छोड़ा पीछे