Nostradamus Predictions 2022: नया साल 2022 के लिए नास्त्रेदमस की 8 डरावनी भविष्यवाणियां

Anurag Gupta1, Last updated: Tue, 21st Dec 2021, 12:43 PM IST
  • नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी में बताया कि 2022 विनाशकारी और तबाही वाला साल होगा. इसके पहले कोरोना महामारी की भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई थी. नास्त्रेदमस ने बताया कि 2022 में होगा जलवायु परिवर्तन और कंप्यूटर ब्रेन हो जाएगा इंसानों पर हावी.
नास्त्रेदमस ने बताई 2022 की आठ विनाशकारी तबाही (फाइल फोटो)

माइकल दि नास्त्रेदमस एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानता है और साल के अंत तक जो नहीं भी जानता है वो जानने लगता है. साल का अंत होते-होते नास्त्रेदसमस की भविष्यवाणी को जानने के लिए लोगों के अंदर उत्सुकता बढ़ जाती है. 2021 लोगों के लिए बहुत ही खराब रहा अब 2022 की शुरुआत होते ही लोग जानना चाह रहे हैं कि ये साल कैसा रहेगा. इस साल भी वर्ष 2022 के लिए फ्रांसीसी भविष्यवक्ता की भविष्यवाणी सामने आ रही है.

बता दें नास्त्रेजमस का जन्म 14 दिसंबर सन 1503 में फ्रांस में हुआ था. लेकिन बड़ा होकर ये बच्चा इतना नाम कमाएगा किसी को अंदाजा भी नहीं था. लोग साल के अंत तक इतना चर्चा करेंगे नास्त्रोजमस के बारे में किसी को नहीं पता था. आज नास्त्रोजमस इतने बड़े भविष्यवक्ता है कि दुनिसा उन्हें नाम से जानती है. बता दें नास्त्रोदमस ने करीब पांच सौ साल पहले एक किताब लिखी जिसका नाम ‘लेस प्रोफेटीस’ है. जिसमें उन्होंने कई भविष्यवाणी की जो हर साल लोगों को अचंभित करती है लेकिन लोग जानने के लिए उत्साहित रहते हैं. इनकी किताब का प्रकाशन 1555 में हुआ था. किताब में सभी भविष्यवाणी छंदों में है जिसे ‘क्वाट्रेन’ बोला जाता है. बता दें किताब में कुल 6338 भविष्यवाणियां हैं जो अभी तक 70 प्रतिशत सही साबित हुई है. आईए देखते है नास्त्रोदमस ने 2022 के लिए क्या भविष्यवाणी की है.

नास्त्रेदमस की डरावनी भविष्यवाणी: खौफनाक होगा साल 2022, विश्व देखेगा तबाही का मंजर

एक रोचक बात ये है कि जानकार बताते है नास्त्रोदमस ने 2020 को कोराना महामारी की भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई है. सिर्फ कोरोना महामारी ही नहीं कई भविष्यवाणियां ऐतिहासिक घटनाओं के तौर पर देखी जाती हैं.

अभी तक ये तीन भविष्यवाणी सामने आ रही थी. धीरे धीरे 2022 के पास आते और भी भविष्यवाणी सामने आ रही है.

1. पूरी दुनिया में तीन दिन के लिए अंधेरा छा जाएगा. इस दौरान पहाड़ों से बर्फ गिरने लगेगी और कई देशों में युध्द हो सकते हैं.

2. महंगाई बेकाबू हो जाएगी. महंगाई इतनी हो जाएगी कि नियंत्रण से बाहर हो जाएगी. यहां तक अमेरिकी डॉलर में तेजी से गिरावट आएगी.

3. नास्त्रोदमस ने भविष्यवाणी की है 2022 में फ्रांस में एक बड़ा तूफान आएगा. जिससे भीषण आग, सूखा और बाढं जैसी स्थिति पैदा होगी.

अब ये भाविष्यवाणी आ रही सामने:

ऐसा अकाल जो दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा:

नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी में भयंकर अकाल, भूकंप और कई बीमारियों से महामारी की बात कही है ऐसा आकाल आएगा जो दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा. जिससे दुनिया का अंत हो सकता है. इसको साल 2020 की कोरोना महामारी से भी जोड़कर देखा जा रहा.

एक ऐसा हथियार जो इंसान को जॉम्बी बना देगा:

नास्त्रेदमस ने अपनी पुस्तक में यह भी दावा किया है कि एक रशियन वैज्ञानिक ऐसा जैविक हथियार विकसित करेगा, जो इंसान को जॉम्बी बना देगा. जिससे सृष्टि का अंत हो जाएगा.

पृथ्वी का बड़ा हिस्सा समुद्र में समा जाएगा:

किताब में लिखा है कि 2022 में सूर्य की ओर से पृथ्वी पर तबाही आएगी. साथ ही बताया है कि समुद्र में जलस्तर बढ़ने से पृथ्वी का बड़ा हिस्सा उसमें समा जाएगा. देश में युद्ध की स्तिथि बनेगी.

कंप्यूटर ब्रेन हो जाएगा मनुष्यों पर हावी:

नास्त्रेदमस ने कहा है कि कंप्यूटर का ब्रेन मनुष्यों पर नियंत्रण करने में सक्षम हो जाएगा. यानी साल 2022 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव इंटरफेस वाले कंप्यूटर का होगा. रोबोट से चीजें संचालित होंगी जिससे मानव जाति पर बुरा असर पड़ेगा.

धरती पर होगा जलवायु परिवर्तन:

2022 में एक विनाशकारी परमाणु विस्फोट हो सकता है जिससे जलवायु परिवर्तन होगा और धरती का मौसम बदल जाएगा. बाढ़, तूफान के साथ अन्य कई प्राकृतिक आपदा से भारी तबाही मचेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें