Nostradamus Predictions 2022: कोरोना के लिए कैसा रहेगा नया साल 2022

Anurag Gupta1, Last updated: Fri, 24th Dec 2021, 9:41 AM IST
  • नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी में बताया कि कैसा रहेगा साल 2022. कोरोना की तीसरी लहर कितनी हावी और प्रभावी होगी. कोरोना की तीसरी का लहर का सीधा असर महंगाई पर पड़ेगा. आसमान छुएगी महंगाई और रोजगार पर डालेगी असर.
फ्रांस के मशहूर एस्ट्रोलोजर नास्त्रेदमस (फाइल फोटो)

नए साल के इंतजार के साथ फ्रांस में जन्मे माइकल दि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी का भी लोग इंतजार करने लगते हैं. माना जाता है 500 साल पहले नास्त्रेदमस ने जो भविष्यवाणी की वो अभी तक 70 प्रतिशत सही साबित हुई है. कोरोना को लेकर भी नास्त्रेदमस ने जो भविष्यवाणी की थी वो भी सही साबित हुई थी. कोरोना का देश विदेश में प्रकोप देखने को मिला था. कई लोगों की जिंदगी पर कोरोना ऐसा प्रभाव पड़ा कि लोग अभी तक उभर नहीं पाए हैं.

भविष्यवाणी के लिए चर्चित नाम नास्त्रेदमस:

माइकल दि नास्त्रेदमस एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानता है और साल के अंत तक जो नहीं भी जानता है वो जानने लगता है. साल का अंत होते-होते नास्त्रेदसमस की भविष्यवाणी को जानने के लिए लोगों के अंदर उत्सुकता बढ़ जाती है. 2021 लोगों के लिए बहुत ही खराब रहा अब 2022 की शुरुआत होते ही लोग जानना चाह रहे हैं कि ये साल कोरोना को लेकर कैसा रहेगा. वर्ष 2022 के लिए फ्रांसीसी भविष्यवक्ता की कई भविष्यवाणी सामने आ रही है.

Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर बन रहें ये शुभ संयोग, जानिए दान और स्नान का मुहूर्त

बता दें नास्त्रेजमस का जन्म 14 दिसंबर सन 1503 में फ्रांस में हुआ था. आज नास्त्रोजमस इतने बड़े भविष्यवक्ता है कि दुनिसा उन्हें नाम से जानती है. बता दें नास्त्रोदमस ने करीब पांच सौ साल पहले एक किताब लिखी जिसका नाम ‘लेस प्रोफेटीस’ है. जिसमें उन्होंने कई भविष्यवाणी की जो हर साल लोगों को अचंभित करती है लेकिन लोग जानने के लिए उत्साहित रहते हैं. इनकी किताब का प्रकाशन 1555 में हुआ था. किताब में सभी भविष्यवाणी छंदों में है जिसे ‘क्वाट्रेन’ बोला जाता है. बता दें किताब में कुल 6338 भविष्यवाणियां हैं जो अभी तक 70 प्रतिशत सही साबित हुई है.

नास्त्रेदम ने 2022 में पूरी दुनिया में तीन दिन के लिए अंधेरा छाने की भविष्यवाणी की. इस दौरान पहाड़ों से बर्फ गिरने लगेगी और कई देशों में युध्द हो सकते हैं. नास्त्रेदमस ने बड़े तूफान की बात की है. नास्त्रेदमस ने आधी दुनिया समुद्र में समा जाने की बात भी कही है. आईए देखते है नास्त्रोदमस ने 2022 में कोरोना को लेकर क्या भविष्यवाणी की है.

कोरोना लोगों की जिंदगी पर डालेगा प्रभाव:

कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा जताते हुए भारत में राज्य सरकारों ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. दोनों डोज के नियम के साथ ही नाइट कर्फ्यू भी शुरू कर दिया है. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी का आकलन करें तो 2022 की तीसरी लहर का भी जिक्र किया है. ये लोगों पर बुरा असर डाल सकती है. जिसका असर अभी से दिखने लगा है. लेकिन रोचक तथ्य ये है कि नास्त्रेदमस ने इसका जिक्र 500 साल पहले ही अपनी किताब में कर दिया था.

बता दें तीसरी लहर से आम जनता को महंगाई की मार पड़ेगी. महंगाई को लेकर किताब में भविष्यवाणी की है कि महंगाई इतनी बेकाबू होगी कि नियंत्रण से बाहर होगी. डॉलर में भी भारी गिरावट देखने को मिलेगी. कोरोना 2022 में लोगों को इतना प्रभावित करेगा कि पटरी पर आने मे समय लगेगा. कोरोना की तीसरी लहर लगभग हर देश में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.

बता दें फरवरी 2022 में संभावना है कि ये काफी तेज होगी एक दिन में डेढ़ लाख लोग संक्रमित होंगे. इसका असर रोजगार पर भी पड़ेगा. लोगों के रोजगार भी चले जाने की संभावना है. यदि ये 2022 की भविष्यवाणी सच होती है तो रोजगार और महंगाई पर बुरा असर पड़ेगा. लोग नए वेरिएंट ओमीक्रोन से तो कम लेकिन बेरोजगारी और महंगाई से ज्यादा प्रभावित होंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें