लखनऊ पहुंचे थल सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे, कर रहे नेपाल चीन सीमाओं के हालात पर चर्चा

देश की थल सेना के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आधिकारिक दौरे पर आज लखनऊ पहुंचे. नरवणे विशेष विमान से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे और यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा छावनी में सूर्य खेल परिसर पहुँचे. जहां सेना के आला अधिकारियों ने उनके अगवानी की .
यहां से नरवणे सड़क मार्ग से मध्य कमान मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सेना के अधिकारियों के साथ बैठकर नेपाल और चीन सीमा हालात पर सैन्य तैयारियों के बारे में चर्चा की.
मध्य कमान के लेफ्टिनेंट जनरल इकरूप सिंह घुमन भी मौजूद रहे. वर्तमान सीमाओं के हालात के चलते नरवणे का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एक तरफ चीन एलओसी पर तनाव बढ़ा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नेपाल भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास लिपुलेख में चीन ने अपने जवानों की संख्या बढ़ा दी है. यह इलाका मध्य कमान के अंतर्गत आता है. इसके चलते भी थल सेना अध्यक्ष का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. थल सेना अध्यक्ष का राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है
अन्य खबरें
लखनऊ के गौ आश्रय स्थल बनेंगे आत्मनिर्भर, मत्स्य पालन से आय में वृद्धि
राम मंदिर भूमि पूजन के बाद अयोध्या में उमड़े श्रद्धालु, दर्शन का समय बढ़ा
लखनऊ की एक गृहणी ने राम नाम से लिख डाला श्रीराम चरित मानस
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट को दिया राम मंदिर निर्माण का श्रेय