Viral Video: शादी पंडाल में लगी भीषण आग, बेफिक्र मेहमान मस्ती में खाना खाते रहे

Smart News Team, Last updated: Fri, 3rd Dec 2021, 9:18 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां शादी में आए मेहमान बिना किसी टेंशन के खाना खाने में लगे हुए हैं. जबकि उनके पीछे थोड़ी दूर पर टेंट में भीषण आग लगी हुई. लोग जान बचाकर भाग रहे हैं, लेकिन यह मेहमान खाने की प्लेट से टस से मस नहीं हुए.
इनके पीछे थोड़ी दूर पर टेंट में भीषण आग लगी हुई और ये खाना खाने में मस्त हैं

आपने एक कहावत तो सुनी होगी 'आग लगे बस्ती में हम जिए मस्ती में' यह कहावत शादी में आए मेहमान पर सटीक बैठती है. हम सब जानते हैं कि शादी में आए मेहमान की सबसे पहले नजर खाने पर पड़ती हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि खाने के आगे आपको कुछ और सूझे ही न. दरअसल सोशल मीडिया पर इसी क्रम में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शादी में आए मेहमान बिना किसी टेंशन के खाना खाने में लगे हुए हैं. जबकि उनके पीछे थोड़ी दूर पर टेंट में भीषण आग लगी हुई. लोग जान बचाकर भाग रहे हैं, लेकिन यह मेहमान खाने की प्लेट से टस से मस नहीं हुए.

सोशल मीडिया पर खाने के इस शौकीन मेहमान की वीडियो तेजी से हर प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है. मेहमान मैरिज हॉल में आग लगने के बाद भी पूरी तरह के खाना खाने में मशगूल दिखाई दे रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मैरिज गार्डन में आग लगी हुई है. टैंट से आग की लपेटें ऊपर तक उठ रही हैं, लेकिन वहां गार्डन में बैठे लोग मजाल है जो उठ जाएं, उनका पूरा ध्यान अपने खाने पर है. वहीं जिस शख्स पर कैमरा पूरी तरह से फोकस है, उसको आप देख सकते हैं कि कैसे खाने में जुटा हुआ है, वो पहले पीछे जहां आग लगी हुई हैं, वहां देख रहा है कि फिर अपनी थाली में खाना खा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोग इन मेहमानों की जमकर खिंचाई कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो महाराष्ट्र में ठाणे के भिवंडी की है, जहां अंसारी मैरिज हॉल में देर रात भीषण आग लगी जाती है. मैरिज हॉल में आग उस वक्त लगी, जब पूरा हॉल मेहमानों से पटा हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें तो आग इतनी भीषण थी की कुछ ही देर में पूरा मैरिज गार्डन जल कर राख हो गया. यहां तक की दूल्हा-दुल्हन को बड़ी मुश्किल से सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन आग लगने के बाद भी कुछ मेहमान बड़े मजे से खाने की प्लेट में जुटे हुए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें