Makar Sankranti 2022: वाट्सएप Stickers भेज दें मकर संक्रांति की बधाई, ऐसे करें डाउनलोड

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 12th Jan 2022, 5:54 PM IST
  • मकर संक्रांति हिंदू धर्म का खास और बड़ा त्योहार होता है. इस दिन सूर्य देव की विशेष अराधना की जाती है. इस बार मकर संक्रांति 2022 पर आप कुछ नए अंदाज में अपनों को बधाई व शुभकानाएं दे सकेत हैं. इसके लिए आप वाट्सएप पर स्टीकर्स भेजकर हैप्पी मकर संक्रांति कह सकते हैं. जानते हैं इसे डाउनलोड करने का तरीका.
वाट्सएप मकर संक्रांति 2022 स्टीकर्स

हिंदू कैलेंडर के अनुसार मकर संक्रांति का त्योहार पौष मास का आखिरी पर्व होता है. ये हिंदू धर्म का खास पर्व होता है. मकर संक्रांति में स्नान-दान का खास महत्व होता है. इस दिन लोग एक दूसरे को इसकी बधाई देते हैं. अगर आप भी मकर संक्रांति पर अपनों को वाट्सएप पर बधाई भेजना चाहते हैं तो इस बार कुछ नए तरीके से बधाई दे सकते हैं. इसके लिए आप वाट्सएप पर मकर संक्रांति स्पेशल मैसेज भेज सकते हैं. आइये स्टेप बाई स्पेट जानते हैं इसे डाउनलोड करने और भेजने का तरीका.

ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले आप अपना मोबाइल में वाट्सएप अकाउंट खोलें और किसी चैट पर जाएं.

2.चैट में दिए गए स्माइली आइकन पर क्लिक करें, जहां नीचे की ओर आपको कई स्टिकर्स के ऑपशन मिलेंगे.

3. फिर स्टिकर्स के ऑपशन पर क्लिक करते ही आपके सामने वो स्टिकर्स खुलेंगे, जिसे आपने पहले डाउनलोड किया होगा. लेकिन अगर आपने कभी कोई स्टिकर्स डाउनलोड नहीं किया वो आपको ये पेज खाली दिखेगा.

4. इसके बाद वह यहां ‘+’ के बटन पर क्लिक करें और सबसे नीचे मौजूद डिस्कवर स्टिकर ऐप पर पर टैप करें.

5.क्लिक करते ही आप सीधे गूगल प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे. जहां सर्च बार में आपको Happy Makar Sankranti 2022 लिखकर सर्च करना होगा.

6.गूगल पर सर्च करते ही आपको Happy Makar Sankranti 2022 के ढ़ेरों Stickers के ऑपशंस मिलेंगे. इनमें से किसी एक को चुन सकते हैं.

7. फिर उस ऐप को डाउनलोड या इंस्टॉल करें. इंस्टॉल के बाद ओपन का बटन शो होगा उस पर क्लिक करें.

8.ऐप ओपन होते ही आपको कई सारे पैक नजर आएंगे. इनमें से जिस पैक को आप इस्तेमाल करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और ऐड टू व्हाट्सेएप पर जाकर उसे WhatsApp पर ऐड करें.

9.वाट्सएप पर ऐड होते ही इस पैक के सभी स्टीकर्स आपको विकल्प के पास शो होने लगेंगे.

10. अब आप किसी को भी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं इन खूबसूरत स्टीकर्स के साथ भेज सकते हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें