Valentine's Day 2022: वैलेंटाइन डे पर बयां करें दिल का हाल, भेजें ये Love मैसेज
- दुनियाभर में आज प्यार का त्योहार यानी वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. वैलेंटाइन डे का दिन बेहद खास होता है.आज कपल एक दूसरे से अपने दिल की बात कहते हैं. लेकिन अगर आप पार्टनर से दिल की बात नहीं कह पाएं तो टेंशन न लें इन प्यार भरी शायरी के साथ शायराना अंदाज में उन्हें वैलेंटाइन डे विश करते हुए इजहार करें.

14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे का दिन प्यार करने वालों के लिए बेहद खास दिन होता है. इस दिन का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं और फेस्टिवल की तरह इस सेलिब्रेट करते हैं. खासकर न्यूलीमैरिड कपल और युवा कपल्स के लिए आज का दिन स्पेशल होता है. यही कारण है कि प्यार का इजहार करने में आज पार्टनर पीछे नहीं रहना चाहते. लेकिन फिर भी कुछ लोग होते हैं जो प्यार का इजहार नहीं कर पाते. क्योंकि जैसे ही वो अपने पार्टनर के पास जाते हैं तो कुछ भी कहने से झिझकते हैं.
लेकिन आप टेंशन ना लें. यहां हम आपको बता रहे हैं प्यार भरी इन खूबसूरत शायरी, मैसेज और कोट्स. जिनें आप अपने पार्टनर को भेज दिल हाल हाल बयां कर सकते हैं. इन प्यार भरे मैसेज और शायराना अंदाज में आपका वैलेंटाइन यादगार और स्पेशल हो जाएगा.
Valentine Day Gift Idea: इस वैलेंटाइन डे फूल और चॉकलेट नहीं,पार्टनर को दें ये खास गिफ्ट
1.एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको.
हैप्पी वेलेंटाइन डे 2022
2. दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएंगे बिना आपके ये जवाब उनका था
Happy Valentines day 2022
3.मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम.
हैप्पी वेलेंटाइन डे.
4.कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है!
Happy Valentine's day 2022
5.यूं हर पल सताया न कीजिए,
यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिए,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहां में,
यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए.
हैप्पी वेलेंटाइन डे.
VIDEO: दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने के लिए झुका दूल्हा, तभी दूसरी लड़की बीच में कूद पड़ी
अन्य खबरें
Viral Video: कोरियोग्राफर आचार्य भी हुए कच्चा बादाम गाने के फैन, जमकर मटकाई कमर
थाईलैंड में Valentine Day के लिए निर्देश- सेक्स के दौरान पहनें मास्क, इस पोजिशन से बचें
Viral Video: अजगर को स्कूटी पर पीछे बैठाकर थाने ले गया शराबी, जब पहुंचा तो...
रियल टॉम एंड जेरी ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, देखें वायरल वीडियो