दिल छू लेना वाला वीडियो वायरल: नर्स का डांस थेरेपी देख लकवा मरीज थिरकने लगा

Komal Sultaniya, Last updated: Tue, 25th Jan 2022, 1:00 PM IST
  • डॉक्टर्स को हमेशा भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है. आखिर जब व्यक्ति का जीवन खतरे में होता है तो यही डॉक्टर्स सबसे पहले उन्हें जीवन जीने की उम्मीद देते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि मरीज को ठीक करने में डॉक्टर्स और नर्स का कितना बड़ा योगदान होता है.
दिल छू लेना वाला वीडियो वायरल: नर्स का डांस थेरेपी देख लकवा मरीज थिरकने लगा

डॉक्टर्स को हमेशा भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है. आखिर जब व्यक्ति का जीवन खतरे में होता है तो यही डॉक्टर्स सबसे पहले उन्हें जीवन जीने की उम्मीद देते हैं. जहां डॉक्टर्स इलाज करते हैं, वहीं अगर मरीज अस्पताल में एडमिट है तो उसकी छोटी-बड़ी सुविधाओं का ध्यान नर्स रखती है. 

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि मरीज को ठीक करने में डॉक्टर्स और नर्स का कितना बड़ा योगदान होता है. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर सोशल वर्कर नंदिनी वेंकटाद्रि ने एक बेहद इमोशनल और दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को एक अस्पताल में कैद किया गया. जहां एक नर्स लकवाग्रस्त मरीज को थेरेपी देती नजर आई. वो भी डांस के जरिये.

पुष्पा के डांस स्टाइल का फैन हुआ मुर्गा, श्रीवल्ली गाने पर डांस वीडियो Viral

नर्स अपने परलैटिक पेशेंट को फिजियोथेरेपी के जरिये एक्सरसाइज करवा रही थी इसके लिए उसने तेज वॉल्यूम में गाना चलाया और उसी पर खुद डांस करने लगी. नर्स को डांस करता मरीज भी थिरकने लगा. पेशेंट बेड पर लेटे-लेटे ही डांस कर रहा था. जो पेशेंट अपनी बॉडी नहीं मूव कर पाता, वो काफी ख़ुशी के साथ अपने हाथों को हिला रहा था. पेशेंट की ख़ुशी उसके चेहरे पर साफ झलक रही थी. नर्स द्वारा इस अनोखे अंदाज में थेरेपी देने का वीडियो लोगों के दिल को छू गया

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें