Holi 2022: किसी भी कलर के कपड़े पहन न खेलें होली, जीवन में सुख-समृद्धि लाता है ये रंग

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 3:06 PM IST
  • होली के मौके पर सिर्फ अबीर और गुलाल के रंग का हीं बल्कि आपके कपड़े के रंग का भी खास महत्व होता है. इसलिए होली खेलते समय अपने कपड़ों के कलर का विशेष ध्यान रखें. जानते हैं होली खेलने के लिए किस रंग का कपड़ा माना जाता है शुभ.
होली खेलते कपड़ों के कलर का रखें ध्यान (फोटो-लाइव हिन्दुस्तान)

रंगों का हमारे जीवन में खास महत्व होता है. फिर चाहे वह अबीर गुलाल का रंग हो या कपड़ों का. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि रंगों से जीवन की खुशहाली तय होती है. जी हां आप जिस रंग के कपड़े पहनते हैं उसका जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. बात करें होली की तो ये त्योहार रंगों का ही त्योहार होता है.लोग सालभर होली का इंतजार करते हैं. इस बार होली कुछ जहगों पर 18 और 19 मार्च को मनाई जाएगी. 

होली को अब कम ही सम बचा है ऐसे में आपने इसकी पूरी तैयारी कर ली होगी. लेकिन जब बात कपड़ों की आती है तो होली में लोग आमतौर पर पुराने या फिर कोई भी कपड़े पहन लेते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि होली के दिन किसी भी रंग के कपड़े पहनना आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. इसलिए पहले से ही जान लें कि होली के दिन किस रंग के कपड़े पहनान शुभ होता है.

Holi 2022: 18 या 19 कब है होली, अंग्रेजी कैलेंडर और हिंदू पंचाग के बीच कंफ्यूजन

आपने देखा होगा कि होली के दिन ज्यादातर लोग सफेद रंग के कपड़े पहनते हैं. दरअसल सफेद रंग के कपड़े पहनना होली के दिन बेहद शुभ माना जाता है. सफेद शुभ और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है. इस रंग के कपड़े पर कोई भी रंग उभरकर नजर आता है. होली के दिन सफेद रंग के कपड़े पहनने के आप और भी रंगीन दिखेंगे. 

 होली पर सफेद रंग के कपड़े का महत्व- 

1.होली का त्योहार बुरी चीजों को मन से निकालने और मन तन को उज्जवल करने का पर्व है. सफेद रंग के कपड़े पहनने से उसमें पड़ने वाला हर रंग उभर कर दिखेगा. इसलिए इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.

2.सफेद रंग भाईचारे और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है. होली का त्योहार सिर्फ अपनों के साथ नहीं दोस्त से लेकर दु्श्मनों के साथ भी खेला जाता है. लोग इस दिन सभी गिले-शिकवे दूर कर होली खेलते हैं. सफेद रंग भी शांति, भाईचारे और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता बै,

3.सफेद रंग नकारात्मका को दूर करता है. होली के पहले होलाष्टक होता है, जिसमें कई ग्रह उग्र होते हैं. आठ दिनों के होलाष्टक में शुभ औऱ मांगलिक कार्य भी नहीं किए जाते हैं, क्योंकि ये समय अशुभ माना जाता है. इसलिए होली के दिन सफेद रंग के कपड़ों के साथ सारी नकारात्मकताएं भी दूर हो जाती है.

Holika Dahan 2022: खास है होलिका दहन की अग्नि का राख, मस्तक पर लगाने के होते हैं ये फायदे

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें