Holi 2022: आपकी शादी में आ रही हैं अड़चन तो होली पर जरूर करें ये काम, दूर होगी समस्या

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 2nd Mar 2022, 4:21 PM IST
  • होली (Holi 2022) के एक दिन पहले होलिका दहन (Holika Dahan 222) में मान्‍यता है कि इस दिन जो लोग अविवाहित हैं और उनकी शादी के योग न बन पा रहे हों तो उन्‍हें कुछ टोटके आजमाने चाहिए. इन टोटकों को करने से जिन लोगों की शादी में समस्‍या आ रही है, उनके भी विवाह के योग बनने आरंभ हो जाते हैं.
शादी में आ रही हैं अड़चन तो होली पर जरूर करें ये काम

होली (Holi 2022) का त्योहार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है. इस बार होली 18 मार्च (Holi 2022) को मनाई जाएगी. होली के एक दिल पहले होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाता है. कहा जाता है कि होलिका दहन में बुराइयां जलकर राख हो जाती हैं. होली के त्यौहार को लेकर लोगों की अलग अलग मान्यताएं है. कहा जाता है कि जिन कन्याओं के विवाह में किसी कारण से बाधा आ जाती है या फिर किसी कारणवश विवाह में देरी हो रही है तो वे लोग इस दिन कुछ उपाय करके इस समस्या को हल कर सकते हैं.

ज्योतिष के अनुसार होली के दिन आप किसी भी ब्राहमण को 167 या 205 रुपए भेंट दें. इससे आपकी शादी में आ रही बाधा दूर हो जाएगी. मान्यता है कि होली के दिन सुबह एक साबुत पान पर साबुत सुपारी रखें और साथ में हल्‍दी की गांठ लेकर शिवजी को अर्पित करें और वापस पीछे मुड़कर न देखें और अपने घर लौट जाएं. इसी प्रयोग को होली के अगले दिन भी करें. जल्‍द ही आपके घर भी शहनाई बजने लगेगी.

Holi 2022: होली पर करें हनुमान जी की पूजा, जीवन में नहीं होगी पैसों की कमी, जानें विधि

ये चीजें डाल दे होलिका में

होलिका दहन के वक्‍त पांच सुपारी, पांच इलायची, मेवे और हल्‍दी की गांठ और पीले चावल ले जाकर होलिका में डाल दें. ऐसा करने से आपके घर में शुभ समाचार आ सकता है और विवाह के योग बन सकते हैं.

सवा लीटर दूध का दान करें

होली के बाद पड़ने वाले हर सोमवार को एक उपाय करें. 1200 ग्राम चने की दाल और सवा लीटर दूध का दान करें. ऐसा लगातार 11 सोमवार तक करें. ऐसा करने आपके विवाह का मार्ग सुगम हो जाएगा.

March Festival 2022: व्रत-त्योहार से भरा है मार्च का महीना, जानें पड़ेंगे कौन-कौन से पर्व

इस मंत्र का करें जाप

सोमवार के दिन कन्‍याएं पूजा वाले 5 नारियल लें. मंदिर में जाकर भगवान शिव की मूर्ति के समक्ष चढ़ाएं. उसके बाद ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नम: मंत्र का जप करें. उसके बाद 5 नारियल मंदिर में ही चढ़ा दें.

7 बार करें परिक्रमा

होली की रात को 12 बजे के बाद पीपल के पेड़ के नीचे शुद्ध देशी घी का दीपक जलाएं और हाथ में थोड़े से सफेद तिल लेकर पीपल की 7 बार परिक्रमा करें और हर बार थोड़े-थोड़े तिल छोड़ते रहें. पीछे देखे बिना 7 बार परिक्रमा करके अपने घर चले जाएं. ऐसा करने से आपके विवाह के योग बन जाएंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें