ITR दाखिल करने के लिए जरूरी है वेरिफिकेशन, जानिए 6 आसान तरीके

Ruchi Sharma, Last updated: Mon, 28th Feb 2022, 11:24 AM IST
  • आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए इसका वेरिफिकेशन करना जरूरी है. आईटीआर को दाखिल करने की तारीख से 120 दिनों के अंदर ही इसका वेरिफिकेशन करना जरूरी है. जब आईटीआर के ऑडिट की आवश्यकता नहीं होती है तब इन छह तरीकों से सत्यापन किया जा सकता है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में कुछ ही दिन बचे हैं. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का अंतिम चरण उसका वेरिफिकेशन है. अगर आपने आयकर रिटर्न फाइल कर दिया और इसका वेरिफिकेशन नहीं किया तो इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक इसे वैध नहीं माना जायेगा. आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए इसका वेरिफिकेशन करना जरूरी है. आईटीआर को दाखिल करने की तारीख से 120 दिनों के अंदर ही इसका वेरिफिकेशन करना जरूरी है.

आज यहां हम आपको ऑनलाइन आईटीआर फाइल करने के बाद ई-वेरिफाई करने का बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं. बता दें कि आप अपने आधार कार्ड के जरिए आसानी से आईटीआर ई-वेरिफाई कर सकते हैं. जब आईटीआर के ऑडिट की आवश्यकता नहीं होती है तब इन छह तरीकों से सत्यापन किया जा सकता है

आधार आधारित ओटीपी

आईटीआर को आधार ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के जरिये वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल नंबर का उससे लिंक होना जरूरी है. एक बार आईटीआर की वेरिफिकेशन के लिए इस तरीके को चुनने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. आयकर विभाग की वेबसाइट पर इस वन टाइम पासवर्ड को डालने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका आईटीआर वेरीफाई हो जायेगा. आपको इसके लिए सिर्फ 30 मिनट का समय मिलता है.

ढाई लाख से ज्यादा की राशि पर खोलने होंगे दो पीएफ अकाउंट, ब्याज पर भी लगेगा टैक्स, जानिए डिटेल

नेटबैंकिंग

नेटबैंकिंग सुविधा के जरिये आईटीआर के वेरिफिकेशन के लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. उसमें आपको टैक्स टैब में ई-वेरीफाई का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही आपको वेबसाइट इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर ले जाएगी. इसमें आप माय अकाउंट टैब पर क्लिक करें. यहां आपको जेनरेट ईवीसी का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही आपके ईमेल और मोबाइल फोन पर 10 अंक का एक कोड आएगा. यह कोड 72 घंटे तक वैध रहता है.

बैंक खाते

इसमें बैंक खाते से इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड जनरेट करके आईटीआई वेरिफाई करना होगा. ई- वेरिफाई पेज पर जाकर थ्रू बैंक अकाउंट विकल्प चुनें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर ईवीसी जारी होगा. इसे दर्ज कर ई वेरिफाई पर क्लिक करें.

डीमैट अकाउंट

डीमैट अकाउंट की मदद से भी अपना आयकर रिटर्न वेरीफाई कर सकते हैं. आईटीआर वेरीफाई करने से पहले आपको अपना डीमैट अकाउंट वेलिडेट करना होगा.आपका डीमैट अकाउंट जिस डिपॉजिटरी (एनएसडीएल या सीडीएसएल) के पास है वहां लॉग इन कर आप अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि डालें. फिर यहां वेलिडेशन करें. इस प्रक्रिया में आमतौर पर एक-दो घंटे लगते हैं. अगर प्रोसेस में कोई गलती हुई तो आपको ईमेल पर उसका नोटिफिकेशन आ जायेगा.

बैंक एटीएम

बैंक के एटीएम पर जाइए. जब आप एटीएम कार्ड डालने के बाद पिन नंबर डालेंगे तो आपको पिन फॉर ई-फाइलिंग का एक विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करने के बाद यह पिन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा. यह कोड 72 घंटे तक वेलिड होता है.इसके बाद आप आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाइए. वहां माय अकाउंट पर क्लिक करिए और ई-वेरीफाय ऑप्शन पर क्लिक कर इस कोड को डालिए. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका आईटीआर वेरीफाय हो जायेगा.

हस्ताक्षर किया हुआ आईटीआर वी भेजें

अगर आप किसी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से आईटीआर सत्यापित नहीं करा पा रहे हैं तो आप आयकर विभाग को अपने आईटीआर- वी की हस्ताक्षर की गई कॉपी भे सकते हैं. इसे स्पीड पोस्ट या सामान्य पोस्ट से भेजें. कुरियर मान्य नहीं होगा. आईटीआर प्राप्त होने के बाद विभाग आपको मैसेज और ईमेल के जरिए सूचित कर देगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें