मौत को मात, 2099 आते-आते 180 साल की उम्र तक जिंदा रहेंगे इंसान: वैज्ञानिक

Ruchi Sharma, Last updated: Tue, 11th Jan 2022, 2:54 PM IST
  • वैज्ञानिकों ने इंसानों की उम्र को लेकर दावा किया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सदी के अंत तक इंसान 180 साल का जीवन जी सकेगा. यानी 2099 आते- आते 180 साल की उम्र तक जिंदा रह सकेंगे.
वैज्ञानिकों का दावा,सदी के अंत तक 180 साल तक जी सकते हैं इंसान,घबराने की है जरूर

इंसान की उम्र को लेकर वैज्ञानिकों ने तरह-तरह के प्रयोग किए हैं. आज की भागती दौड़ती जिंदगी में खुद को स्वस्थ रखना इंसान के लिए बड़ी चुनौती है. ऐसे में इंसान की औसत उम्र भी काफी घट गई हैं. एक समय था जब अधिकतर लोग सौ उम्र से भी ज्यादा जीते थे, लेकिन वहीं अब घटकर 60 से 80 साल के बीच उम्र हो गई है. इस बीच वैज्ञानिकों ने इंसानों की उम्र को लेकर दावा किया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सदी के अंत तक इंसान 180 साल का जीवन जी सकेगा. यानी 2099 आते- आते 180 साल की उम्र तक जिंदा रह सकेंगे.

जिस युग में सौ साल का जीवन भी लोगों के लिए एक सपना है, वहां 180 साल की जिंदगी के बारे में सुनकर लोग उत्साहित हो चुके हैं. जाहिर है उसकी अधूरी इच्छाएं भी पूरी हो सकेंगी, लेकिन इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने उम्र बढ़ने के विपरीत प्रभावों को भी बताया है.

 

तरह-तरह के ट्रीटमेंट से पड़ेगा गुजरना

यह अध्ययन कनाडा में हुआ है. यहां के वैज्ञानिक लियो बेल्जिल ने दावा किया है कि सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के जीवित रहने के रिकॉर्ड को वर्ष 2100 तक तोड़ा जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक यह भी बताया गया है कि जब लोगों की उम्र बढ़ेगी तो उन्हें मेडिकल सर्विस की ज्यादा से ज्यादा जरूरत होगी और उनके खर्चे भी बढ़ेंगे. लियो बेल्जिल ने इंसानों की उम्र बढ़ने के विपरीत प्रभावों को लेकर कहा कि अधिक उम्र होने की वजह से बुजुर्गों को तरह-तरह के ट्रीटमेंट से गुजरना पड़ेगा. उन्हें पेंशन और सरकारी स्कीम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

 

MP गजब है: लंगूर की मौत हुई तो निकाली शवयात्रा, 11 हजार लोग मृत्युभोज में शामिल

 

कैसे जिंदा रहेंगे इंसान

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में जीवन प्रत्‍याशा विशेषज्ञ प्रफेसर इलीन क्रिम्मिन्‍स ने कहा, 'आपका मेडिकल बिल बहुत ज्‍यादा बढ़ने जा रहा है.' प्रफेसर इलीन ने कहा, 'अगर आप उन्‍हें जिंदा और स्‍वस्‍‍थ रखने के लिए बहुत ज्‍यादा हस्‍तक्षेप करने जा रहे हैं तो इससे उनके घुटने, कूल्‍हे और हार्ट के वाल्‍व को बदलने के लिए बहुत ज्‍यादा खर्च करना होगा. हम इसे संभवत: कर सकते हैं, उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यह उसी तरह से है जैसे पुरानी कार को चालू हालत में बनाए रखना है.'

ये है सबसे अधिक उम्र तक जीने वाली महिला

फिलहाल सबसे अधिक उम्र तक जीने का रिकॉर्ड एक फ्रांसीसी महिला जीन कैलमेंट के नाम है, जिनकी 1997 में 122 साल की उम्र में मौत हो गई थी. जो 1875 में पैदा हुई. जीन कैलमेंट चेन स्मोकर थी, जिसकी मृत्यु 1997 में 122 वर्ष और 164 दिन की उम्र में हुई थी. अब स्टडी में पाया गया कि इस महिला की उम्र का रिकॉर्ड भी तोड़ा जा सकता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें