पत्नी को झूठ बोलकर टहलने निकला पति, फ्लाइट पकड़कर सेना की मदद करने पहुंच गया यूक्रेन

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 9th Mar 2022, 9:37 AM IST
  • ब्रिटेन का एक शख्स अपनी बीवी को ये बोलकर घर से बाहर निकला कि वो टहलने जा रहा है लेकिन वह पहुंच गया यूक्रेन. शख्स दूसरे देश से यूक्रेन पहुंचा और यूक्रेनी सेना की मदद कर रहा है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. बेलारूस में दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की बातचीत भी खत्म हो चुकी है, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला. इस बीच एक दिलचस्प खबर ब्रिटेन से सामने आई है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है, दरअसल यहां एक शख्स अपनी बीवी को ये बोलकर घर से बाहर निकला कि वो टहलने जा रहा है लेकिन वह पहुंच गया यूक्रेन. शख्स दूसरे देश से यूक्रेन पहुंचा और यूक्रेनी सेना की मदद कर रहा है. शख्स ने अपनी पत्नी से कहा कि वह टहलने जा रहा है कुछ देर में वापस आ जाएगा लेकिन वापस आने के बजाय शख्स फ्लाइट पकड़ कर यूक्रेन पहुंच गया.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ये शख्स पूर्व सैनिक है और ब्रिटेन का रहने वाला है. शख्स ने अपनी पत्नी को बताया कि आसपास टहलने जा रहा है, मगर वो फ्लाइट पकड़कर सीधे पोलैंड पहुंच गया और फिर वहां से बॉर्डर पार कर यूक्रेन में एंटर कर गया. ब्रिटिश नागरिक यूक्रेनी सेना की मदद करने के लिए घर से चोरी-छिपे आ गया. उसके दो बच्चे हैं. शख्स ने बताया कि जब उसकी पत्नी को पता चलता तो वह काफी परेशान हो जाती, इसलिए उसने बिना बताए जाने का फैसला किया.

ऐप्पल का नया फोन New iPhone SE 5G के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और भारत में कीमत

ब्रिटिश आर्मी में स्नाइपर पर कर चुके हैं काम

उसने कहा कि जब वापस जाउंगा तो उसे समझा दूंगा. बिट्रेन से यूक्रेन गया ये शख्स लंबे वक्त से ब्रिटिश आर्मी में स्नाइपर के तौर पर काम कर चुका है. स्नाइपर ने कहा कि मुझे लगता है कि लोगों को, अगर वे कर सकते हैं, तो आगे आकर संकट की इस घड़ी में यूक्रेन का समर्थन करना चाहिए.'

UP: मायावती का 'मिशन 2024' प्लान, भाई आनंद व भतीजे आकाश को सौंपी अहम जिम्मेदारी

कहा- मैं बैठकर नहीं देख सकता युद्ध

उनके मुताबिक, 'मैंने गिरवी का भुगतान कर दिया है, मेरे दो बच्चे बड़े हो गए हैं. मैंने वही किया है जो मुझे एक पति और पिता के रूप में करना चाहिए था. मेरे पास मेरे और मेरे दूरबीन के साथ मेरा दायरा है. यूक्रेनी को अनुभव की आवश्यकता है और मेरे पास. मैं वापस बैठकर इस युद्ध को नहीं देख सकता था.'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें