लड़ाई रोकने गई पुलिस पर भीड़ का हमला, पति-पत्नी ने दांत से काटा सिपाही का कान
- लखनऊ के ठाकुरगंज में दो पक्षों की लड़ाई रोकने पहुंचे सिपाही और होमगार्ड पर भीड़ ने हमला कर दिया. लोगों ने सिपाही के साथ मारपीट की और पति-पत्नी ने दांस से उसका कान काट दिया. पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

लखनऊ: शहर के ठाकुरगंज के हुसैनबाड़ी इलाके में बुधवार रात एक दंपति ने अपने दांतों से सिपाही का कान काट दिया. पीड़ित सिपाही ने दंपति समेत 12 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. आरोपियों की तलाश जारी है. सिपाही अपने साथी होमगार्ड के साथ दो पक्षों का झगड़ा सुलझाने के लिए गया था. वहां मौजूद दोनों पक्षों ने सिपाही पर ही हमला कर दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (पीआरवी) में तैनात सिपाही राहुल कुमार श्रीवास्तव को हुसैनबाड़ी में मारपीट की सूचना मिली थी. वह होमगार्ड नितिन त्रिपाठी के साथ मौके पर पहुंचा. वहां दो पक्ष आपस में मारपीट कर रहे थे. जब सिपाही ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे अपना झगड़ा छोड़कर सिपाही और होमगार्ड पर हमला करने लगे.
उत्तर प्रदेश में बीयर की खपत में इजाफा, मादक पदार्थों का सेवन भी पहले से ज्यादा
वहां मौजूद कमलेश नाम का एक शख्स सिपाही राहुल पर धारदार हथियार से हमला करने के लिए आगे बढ़ा. राहुल ने उसका हाथ पकड़ लिया, तभी कमलेश की पत्नी ने सिपाही को पटक दिया. फिर दोनों पक्षों के लोग सिपाही को पीटने लगे, तभी कमलेश और उसकी पत्नी ने उसका कान चबा दिया.
मौके पर मौजूद होमगार्ड ने ठाकुरगंज पुलिस थाना और अन्य अधिकारियों को कई फोन किए. मगर बहुत देर तक उनकी मदद के लिए कोई नहीं आए. किसी तरह सिपाही और होमगार्ड अपनी जान बचाकर वहां से निकले और थाने पहुंचे. वहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पुलिस जांच जारी है.
15 दिसंबर से शुरू होगा यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, पेश होगा अनुपूरक बजट
अन्य खबरें
Video: बाइक हुई असंतुलित, बच्चा गिरा और गुजर गई ट्रक, परिजनों को कोस रहे लोग
जन्मदिन पर एक छोटी सी गलती से महिला को होना पड़ा गंजा, वायरल वीडियो
Viral Video: ट्रेन रोक कर दही खरीदने लगा ड्राइवर, रेलवे ने किया सस्पेंड
Viral Video: शादी पर दोस्तों ने दिया इतना बड़ा गिफ्ट कि जोर से हंसने लगे मेहमान