IndiGo एयर होस्टेस का डांस वीडियो Viral,'मनिके मगे हिते' के बाद बादशाह के 'जुगनू' पर लगाए ठुमके
- खाली फ्लाइट के केबिन में 'मनिके मगे हिते' पर डांस के बाद चर्चा में आईं IndiGo एयर होस्टेस आयत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बार वह बादशाह के ट्रेंडिग सॉन्ग 'जुगनू' पर ठुमके लगाती दिखीं.

सोशल मीडिया पर हमेशा ही कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. लेकिन ऐसे वीडियो होतो हैं, जो खूब पसंद किए जाते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग पलभर में ही स्टार बन जाते हैं. ऐसा कई बार देखने को मिलता है. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर IndiGo एयर होस्टेस आयत का जलवा खूब देखने को मिल रहा है. आयत की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में वह बादशाह के गाने जुगनू पर डांस करती नजर आ रही है. लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं और वीडियो पर खूब रिएक्ट भी कर रहे हैं.
Viral Video: मंडप पर दुल्हन ने पूछा-शादी क्यों करना चाहते हो? दूल्हे ने बोला सच
कुछ दिन पहले इंडिगो एयरलाइन की एयर होस्टेस आयत एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वह खाली फ्लाइट के केबिन में पॉपुलर सॉन्ग 'मनिके मगे हिते' पर डांस कर रही थी. ये वीडियो इतना वायरल हुआ था कि वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थी. आयत के 'मनिके मगे हिते' डांस वीडियो को 52 लाख से ज्यादा व्यूज मिले थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद आयत चर्चा में आई थी. अब एक बार फिर से नए डांस वीडियो को लेकर आयत सुर्खियां बटोर रही हैं.
दरअसल आयत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है. इसमें वह बादशाह के ट्रेंडिंग सॉन्ग 'जुगनू' पर जांस कर रही है. शॉर्ट स्कर्ट में आयत जुगनू गाने पर धमाकेदार डांस कर रही है. इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और इसे अब तक 1.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. एक के बाद एक डांस वीडियो वायरल होने के बाद आयत सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई है.
Year Ender 2021: इस साल पावरी और बचपन का प्यार जैसे इन 8 वीडियो ने मचाया तहलका
अन्य खबरें
कुत्ते से कंबल खींच रहा था छोटा पप्पी, तभी हुआ कुछ ऐसा वायरल हो गई Video
Year Ender 2021: इस साल पावरी और बचपन का प्यार जैसे इन 8 वीडियो ने मचाया तहलका
ट्विटर पर भी टिकटॉक व इंस्टाग्राम रील जैसी बना पाएंगे वीडियो,जल्दी आएगा नया फीचर
इंसानियत सबसे ऊपर: कुत्तों के हमले घायल बंदर को CPR देकर बचाया, Video वायरल