Video: IndiGo एयर होस्टेस ने रश्मिका मंदाना को किया कॉपी, सामी सामी पर देखें डांस

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 27th Jan 2022, 4:46 PM IST
  • इंडिगो एयरलाइंस की एक एयर होस्टेस का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिल्म पुष्पा के गाने 'सामी सामी' पर डांस करते हुए एयर होस्टेस रश्मिका मंदाना के डांस स्पेट की बीट बड़ी ही अच्छी तरह से पकड़ती है. इस वीडियो एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सामी-सामी गाने पर रश्मिका मंदाना की तरह डांस करती इंडिगो एयर होस्टेस (फोटो-सोशल मीडिया)

दिसंबर 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा जबरदस्त हिट रही. इस फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने खूब पसंद किए गए. पुष्पा फिल्म के गानों पर सोशल मीडिया पर खूब रील वीडियो बनाए जा रहे हैं. इस बीच इंडियो एयरलाइंस की एक एयर होस्टेस ने पुष्पा फिल्म के 'सामी सामी' गाने पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बाद से ही यह खूब वायरल हो रहा है.

इस एयर होस्टेस का नाम आयत है. आयत हमेशा ट्रेडिंग सॉन्ग पर वीडियो और रील बनाती रहती है. अब उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है. इस बार आयत पुष्पा फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग 'सामी सामी' पर डांस करती नजर आई. खास बात यह है कि इसमें आयत ने रश्मिका मंदाना के डांस स्पेट की बीट को बखूबी पकड़ा और उन्हें कॉपी करने में काफी हद तक कामयाब रहीं.

जीप के बंपर को जबड़े में फंसाकर खींचने लगा टाइगर, Video में देखें असली दम

सामी सामी गाना पुष्पा फिल्म का हिट सॉन्ग पर जिसे रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया है. वायरल वीडियो में आयत ने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई है. उन्होंने साउथ इंडियन लुक को फॉलो किया. साड़ी के साथ गोल्ड टेम्पल ज्वेलरी और बालों में गजरा लगाकर आयत ने लुक को कंप्लीट किया. सामी सामी हुकअप स्टेप से एक बार फिर से आयत ने यूजर्स का ध्यान खींचा है.

आयत का डांस और मूव्स सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है. यूजर्स कमेंट कर उनके डांस की काफी तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि अगस्त 2020 में आयत ने खाली फ्लाइट में डांस करते हुए अपनी एक वीडियो शेयर की थी. इसके बाद वह इंटरनेट सेंसेशन बन गई. अब उनका बर वीडियो खूब पसंद किया जाता है और उनके पोस्ट पर लाखों व्यूज मिलते हैं.

घर, ऑफिस या दुकान कहीं न लगाएं इस दिशा में घड़ी, दरिद्रता की ओर चलने लगता है समय

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें