घर में सोलर रूफटॉप प्लांट लगाना है फायदेमंद, 50% बिजली की होगी बचत

Smart News Team, Last updated: Fri, 30th Oct 2020, 6:26 PM IST
भारत सरकार और राज्य सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक नई योजना लेकर आ रही है. जिसके तहत घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को अपने घर पर सोलर सेल लगाने के लिए छूट और लगभग 50% प्रतिशत बिजली बिल की बचत होगी.
सोलर रूफटॉप पावर प्लांट

सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और साथ ही घरेलू विद्युत् उपभोक्ताओं को बिजली की बचत के लिए सरकार सोलर रूफटॉप पावर प्लांट लगाने की योजना ला रही है. इस योजना से उपभोक्ताओं को लगभग 59% प्रतिशत विजली की बचत होगी. इस योजना का लाभ वही लोग ले पाएगे जिन्होंने बिजली का कनेक्शन लिया हो और साथ ही घरेलु उपभोक्ता हो.

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पूरे प्रदेश में इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. आम उपभ्भोक्ताओं को सोलर रूफ प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित केंद्र एवं राज्य सरकार मिलाकर कर रही है. इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही लोगों को मिल पाएगा जिन्होंने बिजली का कनेक्शन लिया है और साथ वह घरेलु उपभोक्ता हो. घर पर पावर प्लांट लगने के बाद सौर ऊर्जा से जो बिजली उत्पादित होगी उसे पावर कॉर्पोरेशन से जोड़ा जाएगा. उत्पादित बिजली को पावर कारपोरेशन पर भेजा जाएगा. बाकि शेष बची हुई बिजली को बिजली विभाग को भेजा जाएगा.

लखनऊ: तीन महीने बंद रहेगा अमौसी एयरपोर्ट का रनवे, उड़ानों का बदलेगा समय

उत्पादित बिजली और पावर कॉर्पोरेशन को मिलने वाली बिजली का इंपोर्ट एक्सपोर्ट किया जाएगा. इस योजना से उपभोक्ता को करीब 40-50 फीसद की बिजली बिल की बचत होगी. सोलर प्लांट लगने के बाद स्मार्ट मीटर की जगह नेट मीटर को लगाया जाएगा. इस मीटर से उपभोक्ताओं को बिजली के बिलो का ज्यादा भर नहीं पड़ेगा. नेडा के परियोजना अधिकारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोई भी उपभोक्ता घर में पावर प्लांट लगवा सकता है और इससे ऊर्जा की काफी बचत होगी एवं उनको अतिरिक्त बिजली भार का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.

Karwa Chauth 2020: करवा चौथ के दिन महिलाओं को करना चाहिए ये काम, पढ़ें

केंद्र एवं राज्य सरकार सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए 30 हजार की छूट दे रही है जबकि इसको लगाने की लागत 38 हजर रुपए है. भरता सरकार इस योजना के लिए उपभोक्ता को 40% प्रतिशत की छूट दे रही है वही राज्य सरकार की तरफ से 15-30 हजार तक की छूट दी जाएगी. भारत सरकार प्रथम तीन किलोवाट पर 50% प्रतिशत वही राज्य सरकार 310 किलो पर 20% प्रतिशत छूट दिया जाएगा. इस योजना के लाभ लेने के लिए उपभोक्ता बिजली विभाग की वेबसाइट www.upenergy.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.

लखनऊ नगर निगम: हर वार्ड को में होगी छोटी फॉगिंग मशीन

कुम्हारों को मिलेगा सूरज की रोशनी से चलने वाला चाक, बनाएंगे मिट्टी के बर्तन

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें