पूरी दुनिया में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर पर लगेगा बैन!, कैंसर होने का दावा

Ruchi Sharma, Last updated: Tue, 8th Feb 2022, 12:51 PM IST
  • अमेरिका और कनाडा के बाद अब पूरी दुनिया में इसकी बिक्री बंद होने वाली है. कंपनी के एक शेयरहोल्डर ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के बेबी पाउडर पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रस्ताव पेश किया है. दावा है कि कंपनी के बेबी पाउडर में कैंसर पैदा करने वाले तत्व मिले हैं.
पूरी दुनिया में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर पर लगेगा बैन!

ब्रिटेन की दिग्गज हेल्थकेयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन एक बार फिर विवादों में आ गई है. अमेरिका और कनाडा के बाद अब पूरी दुनिया में इसकी बिक्री बंद होने वाली है. कंपनी के एक शेयरहोल्डर ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के बेबी पाउडर पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रस्ताव पेश किया है. इससे पहले 2020 में अमेरिकी रेग्युलेटर्स ने दावा किया था कि उन्हें कंपनी के बेबी पाउडर में कैंसर पैदा करने वाले तत्व मिले हैं. इस खुलासे के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया है.

कंपनी के खिलाफ महिलाओं को कैंसर होने के 34 हजार मुकदमे जॉनसन एंड जॉनसन पर चल रहे हैं. कई महिलाएं भी हैं जिनका दावा है कि उन्होंने कंपनी का बेबी पाउडर यूज किया और बाद में उन्हें ओवेरियन कैंसर हो गया. हालांकि जॉनसन एंड जॉनसन ने इस बात का खंडन किया है कि उसका बेबी पाउडर नुकसानदायक है. उसका कहना है कि उत्तरी अमेरिका में बिक्री में गिरावट के कारण उसने इसे वहां से हटाया था.

Good News: आधार के जरिये घर बैठे होंगे ये 16 काम, नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर

 

टेल्क पाउडर उत्पादों बिक्री

ब्रिटेन की लेबर पार्टी के सांसद इयान लेवरी ने पिछले वर्ष संसद में कहा था कि जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा अमेरिका के बाहर अपने टेल्क पाउडर उत्पादों की बिक्री जारी रखना अनुचित है. शेयरधारकों के प्रस्ताव को उन्होंने सही बताया. उन्होंने कहा, भयानक कैंसर देने वाला यह उत्पाद आज भी ब्रिटेन और दुनिया भर में बेचा जा रहा है और कंपनी भारी मुनाफा कमा रही है.

BJP ने जारी किया संकल्प पत्र,किसानों को फ्री बिजली व होली-दिवाली पर फ्री सिलेंडर

जानिए क्या है टेल्क

टेल्क दुनिया का सबसे सॉफ्ट मिनरल है और यह कई देशों में बनता है. पेपर, प्लास्टिक्स और फार्मास्यूटिकल्स सहित कई इंडस्ट्रीज में इसका व्यापक इस्तेमाल होता है.इसका इस्तेमाल नैपी रैश और दूसरी तरह के पर्सनल हाइजीन में होता है. कई बार इसमें एसबस्टस मिला होता है जो शरीर में कैंसर पैदा कर सकता है.

कंपनी दे चुकी है अरबों डॉलर का मुआवजा

इस बीच कंपनी ने भी अमेरिकी रेग्युलेटर को पत्र लिखकर शेयरहोल्डर रिजॉल्यूशन को अवैध मानने का अनुरोध किया है. उसका कहना है कि इससे कंपनी के खिलाफ दुनियाभर में चल रहे मुकदमों पर असर पड़ेगा. जॉनसन एंड जॉनसन पहले ही दुनियाभर में अरबों डॉलर का मुआवजा दे चुकी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें