'Kacha Badam' फेम भुबन बड्याकर का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में हुए एडमिट

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 1st Mar 2022, 9:37 AM IST
  • मूंगफली बेचते हुए 'काचा बादाम' गाना गाकर मशहूर हुए भुबन बड्याकर की सेहत को लेकर खबर आ रही है. भुबन बड्याकर सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. उन्हें सीने में गंभीर चोट आई है, जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
काचा बादाम फेम भुबन बड्याकर (फोटो साभार-यूट्यूब)

ट्रेंडिग सॉन्ग काचा बादाम गाकर मशहूर हुए मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर का सोमवार रात एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में भुबन जख्मी हो गए और उन्हें सीने में गंभीर चोटें भी आई. इसके बाद उन्हें वेस्ट बंगाल स्थित बीरभूम स्थित सरी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. इस खबर के बाद उनके फैंस भुबन के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

कैसे हुआ एक्सीडेंट

रिपोर्ट्स की माने तो, भुबन कार एक्सिडेंट का शिकार हुए. ये हादसा तब हुआ जब वे हाल ही में खरीदी गई अपनी सेकंड हैंड कार को चलाना सीख रहे थे. इस दौरान ये हादसा हो गया, जिसमें उनके कई जगह चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि भुबन को सीने भी गंभीर चोट आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बच्चों ने बेहद गंदी तरीके से सर्व किया गोलगप्पे, Video देखकर लोगों ने कहा- आज से खाना बंद

मूंगफली बेचा करते थे भुबन बड्याकर

भुबन बड्याकर पहले मूंगफली बेचा करते थे. मूंगफली बेचने के दौरान ही वह बंगाली गाना काचा बादाम गा रहे थे, जिसे उन्होंने खुद क्रिएट किया. ये गाना गाकर मूंगफली बेचते हुए किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और इसके बाद भुबन बड्याकर रातों रात स्टार बन गए. काचा बादाम गाने का रीमिक्स बनाया गया. ये गाना इनदिनों खूब छाया हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर सेलेब्स तक इस गाने पर रील बना रहे हैं.

भुबन बड्याक का परिवार

भुबन बड्याक पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के कुरलजुरी गांव दुबराजपुर प्रखंड के रहने वाले हैं. उनके परिवार में भुबन बड्याक समेत पांच लोग है. परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है. वह आस-पास के गांव में मूंगफली बेचकर गुजारा करते थे. लेकिन काचा बादाम गाना गाने के बाद वह काफी पॉपुलर हो चुके हैं और उन्हें कई शो से कॉन्ट्रैक्ट भी मिलने शुरू हो गए हैं.

आगरा में देर रात ठप हो जाएगी PNG, रसोई गैस अलर्ट मैसेज जारी

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें