Karwa Chauth 2020: करवा चौथ पर दिखे सबसे खूबसूरत, अपनाएं ये मेकअप टिप्स

Smart News Team, Last updated: Thu, 29th Oct 2020, 7:48 PM IST
  • करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखतीं हैं, लंबी आयु और स्वास्थ्य की कामना के लिए कथा करती हैं. इस त्योहार पर महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा अहम होता है उनके लिए श्रृंगार.
करवा चौथ पर दिखे सबसे खूबसूरत

करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखतीं हैं, लंबी आयु और स्वास्थ्य की कामना के लिए कथा करती हैं. इस त्योहार पर महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा अहम होता है उनके लिए श्रृंगार, 16 श्रृंगार का काफी महत्व होता है, महिलाएं उस दिन सजने-सवरने पर ध्यान देती है. हर कोई उस दिन सबसे सुंदर दिखना चाहता है. सुंदर दिखने के लिए अपनाए ये घरेलू टिप्स. अंदर से चमकेगी त्वचा.

चेहरे पर ज्यादा निखार के लिए

सबसे पहले 1 चम्मच बादाम तेल, 2 चम्मच गेहूं का चोकर, दही, शहद और गुलाब जल का पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रखें. सुखने के बाद चेहरे को धो लें, इससे चेहरा खिला खिला रहता है.

 

मेकअप टिप्स

अगर आप फाउंडेशन का यूज करना चाहती हैं तो इसके लिए वॉटर बेस्ड फाउंडेशन का ही यूज करें.इस बात का ध्यान रखें कि फाउंडेशन आपकी स्किन के रंग से मेल खाता हो. चेहरे पर नैचुरल लाइट लाने के लिए फाउंडेशन को अच्छी तरह ब्लेंड कर लें. इसके बाद गालों को ब्लशर से चमकाएं. ऐसे आंखों के लिए अपनी पलकों को पेंसिल या काजल से सजाएं. पलकों पर भूरी या स्लेटी आई शैडो का प्रयोग कर सकती हैं. ऐसी बिंदी लगाये जिसका कलर आपकी ड्रेस से मिलता हो. ऐसी बिंदी लगाये जिसका कलर आपकी ड्रेस से मिलता ग्लो करेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें