Karwa Chauth 2021: बॉलीवुड के ये गाने करवा चौथ के जश्न का मजा कर देंगे दोगुना, Playlist में करें शामिल

Pallawi Kumari, Last updated: Sat, 23rd Oct 2021, 10:30 AM IST
  • प्यार करने वालों और वैवाहिक जोड़े के लिए सबसे खूबसूरत त्योहार करवा चौथ इस बार 24 अक्टूबर को है. बॉलीवुड ने कुछ खास गानों के साथ इस दिन को आप और भी स्पेशल बना सकते हैं. इन गानों से करवा चौथ की शाम रंगीन और जश्न का मजा दोगुना हो जाएगा. तो करवा चौथ पर इन गानों को अपने प्ले लिस्ट में जरूर शामिल करें.
करवा चौथ के लिए बॉलीवु़ड के स्पेशल सॉन्ग.

पति की लंबी उम्र के लिए किए जाने करवा चौथ त्योहार की रौनक एक दिन पहले से दिखनी शुरू हो गई है. बाजार करवा और पूजा के सामना सच चुके हैं. महिलाओं के हाथों में मेहंदी और रंग-बिरगी चूड़ियों की खनखनाहट से माहौल खूबसूरत हो गया है. करवा चौथ प्यार करने वालों और वैवाहिक जोड़े के लिए सबसे खूबसूरत त्योहार माना जाता है. इस बार पूरे भारत में करवा चौथ 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. लेकिन खास तौर पर उत्तर भारत में इसकी रौनक ज्यादा देखने को मिलती है. पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और गुजरात जैसे राज्यों में करवा चौथ बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है.

लेकिन देशभर में करवा चौथ का चलन और बॉलीवुड में इसे लेकर बनने की वाली फिल्मों के कारण अब करवा चौथ का त्योहार लोकप्रयि बढ़ती जा रहा है. करवा चौथ की शाम की रौनक को आप बॉलीवुड के करवा चौथ औऱ चांद स्पेशल सॉन्ग के साथ और भी खूबसूरत बना सकती है. तो करवा चौथ से पहले आप बताए गए इन गानों को अपने प्ले लिस्ट में जरूर शामिल कर लें.

Karwa Chauth Chand Timing In Muzaffarpur: जानें करवा चौथ की शाम मुजफ्फरपुर में कब दिखेगा चांद?

करवा चौथ स्पेशल बॉलीवुड सॉन्ग-

ऐश्वर्या राय, सलमान खान और अजय देवगन स्टारर फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का गाना 'चांद छुपा बादल में'

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का गाना ‘घर आजा परदेसी’

फिल्म कभी खुशी कभी गम का गाना 'बोले चूड़ियां'

ज़ख्म फिल्म का गाना 'तुम आए तो आया मुझे याद'

फिल्म आशिक आवारा का गाना 'चांद और पिया'

सौदागर फिल्म का गाना 'सजना है मुझे सजना के लिए'

आरजू फिल्म का गाना ' साजन साजन तेरी दुल्हन'

दिल तो पागल है फिल्म का गाना ‘प्यार कर’

दिल तो पागल है फिल्म का गाना ‘प्यार कर’|#+|

Karwa Chauth 2021: दिनभर एनर्जी से भरपूर रहने के लिए करवा चौथ सरगी पर खाएं ये चीजें

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें