आपके आधार कार्ड से कितने लोगों ने लिया है सिम कार्ड, एक क्लिप पर ऐसे करें पता

Atul Gupta, Last updated: Fri, 25th Feb 2022, 6:21 PM IST
  • आपकी आईडी से कितने लोगों ने सिम कार्ड ले रखा है या आपकी आईडी कहां कहां गलत इस्तेमाल हो रही है ये आप एक क्लिक पर जान पाएंगे.
फर्जी सिम कार्ड को रोकने की सरकार की मुहिम (फोटो- सोशल मीडिया)

कई बार पुलिस की तफ्तीश में एक बार निकलकर सामने आती है कि क्राइम करने वाले शख्स ने फर्जी आईडी से सिम निकालकर क्राइम किया. फर्जी आईडी मतलब किसी और की आईडी का इस्तेमाल कर सिम कार्ड निकलवा लेना. ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है और कोई भी कर सकता है. जहां आप फोटो स्टेट करवाते हैं या जहां आप किसी काम के लिए अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड देते हैं वो चाहे तो आपकी आईडी की कॉपी रख सकता है और उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है. अगर किसी ने आपकी आईडी से सिम निकालकर कोई क्राइम कर दिया तो पुलिस नंबर ट्रैक करते हुए आपके दरवाजे पर आ जाएगी.

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी आईडी से कितनी बार सिम खरीदा गया है तो अब आप इसका पता घर बैठे लगा सकते हैं. डिपार्टमेंट ऑफ टेली कम्यूनिकेशन की तरफ से एक वेबसाइट लॉन्च की गई है जिसका नाम है https://tafcop.dgtelecom.gov.in/. यहां कोई भी चेक करता है कि उसकी आईडी से कितना बार नंबर जारी किया गया है. अगर आपको पता चलता है कि आपकी आईडी से कोई फर्जी सिम चल रही है तो आप यहां से वो अनऑथराइज्ड सिम बंद करने की रिक्वेस्ट भी डाल सकते हैं.

सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक एक आदमी अधिकतम 9 नंबर या 9 मोबाइल कनेक्शन ले सकता है. डिपार्टमेंट ऑफ टेली कम्यूनिकेशन ने फिलहाल ये सुविधा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ही शुरू की है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पूरे देश में ये व्यवस्था लागू होगी और लोगों के पास ये विकल्प होगा कि वो चेक कर सकें कि उनकी आईडी से कितने सिम कार्ड जारी हुए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें