UP Election Result: काउंटिंग डे के चलते गुरूवार को यूपी में शराब दुकानें बंद, खुला रहेगा ये जुगाड़

Atul Gupta, Last updated: Wed, 9th Mar 2022, 5:59 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में गुरूवार 10 मार्च (UP Election Result) को काउंटिंग डे (Counting Day) के चलते राज्य की सभी सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी. इस दौरान आपके पास ये विकल्प होगा.
गुरूवार को यूपी में शराब की दुकानें बंद (सांकेतिक फोटो)

अगर आप शराब के शौकीन हैं और उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. कल यानी गुरूवार को राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. कल यानी 10 मार्च को राज्य में सभी शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. दरअसल गुरूवार 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. इसी के चलते उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है कि राज्य मे 10 तारीख को शराबबंदी रहेगी. ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है ताकि कार्यकर्ता जश्न के बहाने शराब पीकर उत्पात ना मचाएं.

आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक चुनावी नतीजे आने तक यूपी में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. आर्डर में आगे कहा गया है कि अगर इस दौरान किसी ने इस आदेश का उल्लंघन करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने आबकारी विभाग के इस आदेश को अपने ट्विटर हेंडल से ट्वीट किया है. एएनआई ने ट्वीट में लिखा है कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग डे के चलते यूपी में 10 मार्च को सारा दिन शराब बिक्री और निर्माण दोनों बंद रहेंगे. हालांकि एनसीआर वालों के पास ये विकल्प है कि उन्हें शराब चाहिए तो वो दिल्ली या गुरूग्राम का रूख कर सकते हैं.

गौरतलब है कि 10 मार्च को सबकी यूपी चुनाव के नतीजों पर होगी जहां 403 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा साथ ही ये भी तय होगा कि सूबे में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी रहेगी या फिर अखिलेश यादव या कोई और पार्टी सत्ता पर काबिज होगी. हालांकि चुनाव बाद जारी एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि सूबे में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने जा रही है. ज्यादातर चुनावी सर्वे उत्तर प्रदेश में दोबारा बीजेपी की दोबारा जीत की बात कर रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें