Lohri 2022: कोरोना में सुरक्षित तरीके से मनाएं लोहड़ी का त्योहार, ऐसे करें प्लानिंग
- लोहड़ी का पर्व हंसी खुशी पूरे परिवार और आस पास के लोगों के साथ मनाया जाता है. लेकिन ये मुश्किल भरा समय है, जिसमें सभी कोरोना महामारी के प्रकोप से परेशान है. इसलिए आप अपनी और अपने आस पास के लोगों के सेहत का ख्याल रखते हुए लोहड़ी का त्योहार मनाएं. घर पर रहकर भी आर सेफ और खूबसूरत लोहड़ी मना सकते हैं.

देशभर में कोरोना महामारी तेजी के साथ पैर पसार रहा है. कोरोना संक्रमितों के आंकड़े डराने वाले हैं. कोरोना के साथ साथ अब तीज त्योहार शुरू होने वाले है. साल का पहला त्योहार लोहड़ी 13 जनवरी 2022 को मनाया जाएगा. लोहड़ अपनों के बीच प्यार और खुशियां बांटने का, पवित्र अग्नि के चारों और सबके साथ खूब मौज मस्ती करने और ढोल नगाड़े पर भांगड़ा गिद्दा करने के लिए जाना जाता है. लेकिन कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसलिए आप अपने और अपने आसपास के लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए सुरक्षित तीरके ले लोहड़ी मनाएं.
इस बात में कोई शक नहीं है कि कोरोना महामारी का सभी त्योहारों पर पड़ रहा है, लेकिन इससे रौनक और खुशी में कोई कमी नहीं आएंगी. जी हां, क्योंकि हम आपको इस खबर में कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिससे आप अपने घर पर ही स्पेशल और खूबसूरत लोहड़ी की प्लानिंग कर सकते हैं.
मकर संक्रांति पर करें ये 7 शुभ काम, सूर्य देव की कृपा से हर मनोकामना होगी पूरी
घर के खूले स्पेस को करें यूज- कोरोना में बाहर जाना असुरक्षित हैं. वहीं कई राज्यों में तो सरकार ने नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिए हैं. इसलिए आप अपने घर के घुले स्पेस जैसे आंगन, छत या बड़े स्पेस वाले बरामदे को चुने. यहां आप कम लड़कियों और उपले के आग जलाएं. अपने कुछ करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को भी बुलाएं और लोहड़ी इंजॉय करें.
ऐसे प्लान करें पार्टी- लोहड़ी सेलिब्रेशन के लिए आप अंताक्षरी, पासिंग द पार्सल पास और चरखे खेलना, डांस जैसी पार्टी प्लानिंग करें. इसका मजा बच्चे लेकर बड़े भी उठा सकते हैं.
सजावट करें- कोई तीज त्योहार बिना सजावट के अधूरा और फीका सा लगता है. लोहड़ी के लिए आप घर पर ही कुछ डेकोरेशन जरूर करें. घर को फूल या फिर कलरफुल रिबन, लाइट्स, पतंग, बैलून आदि से सजाएं.
Video: पत्नी-बच्चों को पीठ पर बैठाकर पुश-अप करता दिखा शख्स, लोग बोले- फैमिली मैन
अन्य खबरें
मौत को मात, 2099 आते-आते 180 साल की उम्र तक जिंदा रहेंगे इंसान: वैज्ञानिक
पेंगुइन की ये Video आपको बखूबी समझा देगी परिवार की अहमियत, थम जाएंगी आपकी सांसें
Video: प्रधानमंत्री को दिल दे बैठी ये महिला, बोली- हमको मोदी ही चाहिए
शादी के बाद ऐसे झूमकर नाची दुल्हन की दूल्हे ने दे दिया तलाक