Video: अमेरिका में कड़की सबसे लंबी बिजली, देखकर उड़े होश, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
- अमेरिका इतनी बड़ी बिजली गिरी है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. इसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है. इसकी लम्बाई देखकर मौसम विभाग भी हैरान है. क्योंकि, इसकी कुल लंबाई 768 किलोमीटर थी.

बारिश या मानसून में बिजली कड़कना या गिरना आम बात है. आपने आसमान में कई बार बिजली कड़कते हुए तो देखा होगा. इसी कड़ी में अमेरिका इतनी बड़ी बिजली गिरी है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. इसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है. इसकी लम्बाई देखकर मौसम विभाग भी हैरान है. क्योंकि, इसकी कुल लंबाई 768 किलोमीटर थी. इतना ही नहीं इस अद्भुत नजार को देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं.
बताया जा रहा है कि यह अमेरिका में अब तक की ये सबसे लंबी बिजली गिरी है. लंदन से हैम्बर्ग की दूरी तक बिजली चमकने का काफी अद्भुत नजारा देखा गया. रिपोर्ट के अनुसार, इस बिजली की लंबाई 768 किलोमीटर थी. मौसम विभाग का कहना है कि इससे पहले अप्रैल, 2020 में मिसिसिपी, लुइसियाना और टेक्सास में इस तरह की बिजली चमकी थी. उस समय भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था. विभाग का कहना है कि लेकिन, इस बार जो बिजली गिरी है वो न्यूयॉर्क और कोलंबस, ओहियो और हैम्बर्ग के बीच की दूरी के समान है.
WMO has verified 2 new world records for a⚡️lightning #megaflash
— World Meteorological Organization (@WMO) February 1, 2022
Longest distance single flash of 768 km (477.2 miles) across southern #USA - 60 kilometres MORE than old record
Greatest duration of 17.102 seconds over #Uruguay and northern #Argentina https://t.co/6AzyzTgMIO pic.twitter.com/VqUgxEDHB2
कुछ सेकेंड में पूरी कर ली दूरी
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. World Meteorological Organization के ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर की गई है. डब्लूएमओ की प्रवक्ता क्लेयर नलिस का कहना है कि अगर कोई 768 किलोमीटर की दूरी की यात्रा प्लेन से करता है तो करीब डेढ से दो घंटे का समय लगता है. लेकिन, बिजली ने यह दूरी महज कुछ सेकेंड में पूरी कर ली.
2020 में उरुग्वे और अर्जेंटीना के ऊपर गिरी थी बिजली
उन्होंने बताया कि जून, 2020 में उरुग्वे और अर्जेंटीना के ऊपर मैगाफ्लैश गिरी थी. वो करीब 17.1 सेकेंड तक दिखाई दी थी. हालांकि, उसने धरती को नहीं छुआ था. क्योंकि, अगर वो धरती को छूती तो बड़ा संकट आ सकता था. इससे पहले ऐसी बिजलियों का रिकॉर्ड अमेरिका और फ्रांस में दर्ज किया गया था.
अन्य खबरें
अपनी छोटी बहन को बचाने के लिए कुत्ते से लड़ गया भाई, Video ने जीत लिया सबका दिल
3 साल की बच्ची को मां ने फेंका भालू के सामने, आगे का Video देखकर कांप जाएगी रूह
Video: इस इंसान ने बोरे में बंद 300 सांपों के साथ जो किया उसे देख नींद उड़ जाएगी