Video: अमेरिका में कड़की सबसे लंबी बिजली, देखकर उड़े होश, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 2nd Feb 2022, 12:37 PM IST
  • अमेरिका इतनी बड़ी बिजली गिरी है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. इसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है. इसकी लम्बाई देखकर मौसम विभाग भी हैरान है. क्योंकि, इसकी कुल लंबाई 768 किलोमीटर थी.
प्रतीकात्मक तस्वीर

बारिश या मानसून में बिजली कड़कना या गिरना आम बात है. आपने आसमान में कई बार बिजली कड़कते हुए तो देखा होगा. इसी कड़ी में अमेरिका इतनी बड़ी बिजली गिरी है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. इसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है. इसकी लम्बाई देखकर मौसम विभाग भी हैरान है. क्योंकि, इसकी कुल लंबाई 768 किलोमीटर थी. इतना ही नहीं इस अद्भुत नजार को देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं.

बताया जा रहा है कि यह अमेरिका में अब तक की ये सबसे लंबी बिजली गिरी है. लंदन से हैम्बर्ग की दूरी तक बिजली चमकने का काफी अद्भुत नजारा देखा गया. रिपोर्ट के अनुसार, इस बिजली की लंबाई 768 किलोमीटर थी. मौसम विभाग का कहना है कि इससे पहले अप्रैल, 2020 में मिसिसिपी, लुइसियाना और टेक्सास में इस तरह की बिजली चमकी थी. उस समय भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था. विभाग का कहना है कि लेकिन, इस बार जो बिजली गिरी है वो न्यूयॉर्क और कोलंबस, ओहियो और हैम्बर्ग के बीच की दूरी के समान है.

 

कुछ सेकेंड में पूरी कर ली दूरी

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. World Meteorological Organization के ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर की गई है. डब्लूएमओ की प्रवक्ता क्लेयर नलिस का कहना है कि अगर कोई 768 किलोमीटर की दूरी की यात्रा प्लेन से करता है तो करीब डेढ से दो घंटे का समय लगता है. लेकिन, बिजली ने यह दूरी महज कुछ सेकेंड में पूरी कर ली. 

2020 में उरुग्वे और अर्जेंटीना के ऊपर गिरी थी बिजली

उन्होंने बताया कि जून, 2020 में उरुग्वे और अर्जेंटीना के ऊपर मैगाफ्लैश गिरी थी. वो करीब 17.1 सेकेंड तक दिखाई दी थी. हालांकि, उसने धरती को नहीं छुआ था. क्योंकि, अगर वो धरती को छूती तो बड़ा संकट आ सकता था. इससे पहले ऐसी बिजलियों का रिकॉर्ड अमेरिका और फ्रांस में दर्ज किया गया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें