राम मंदिर भूमि पूजन के बाद अयोध्या में उमड़े श्रद्धालु, दर्शन का समय बढ़ा
- अयोध्या में भूमि पूजन के बाद श्रद्धालुओं की संख्या अचानक बढ़ गई है. देशभर से लोग राम मंदिर का निर्माण देखने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं.

लखनऊ. अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के बाद देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में भारी बढ़ोतरी हुई है. राम लला के दर्शन करने काफी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. इसी वजह से दर्शन का समय 2 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है. उसके बावजूद दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगी हैं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूमि पूजन कर वापस जाने के बाद अयोध्या में दर्शानार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए रामलला के दर्शन की अवधि को 2 घंटे बढ़ाने का फैसला किया गया.
राम मंदिर का नक्शा स्वीकृत होने के बाद शुरू होगी 200 फीट गहरी नींव की खुदाई
रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ने का अब श्रद्धालु सुबह साते से दोपहर 12 बजे और दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकते हैं. ऐसे में सुबह के समय तो सात बजे से पहले ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लग जाती हैं. दोनों समय काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं.
लखनऊ में कोरोना का हाहाकार, 150 नए कोरोना केस, यूपी में 4500 से ज्यादा मामले
अन्य खबरें
लखनऊ की एक गृहणी ने राम नाम से लिख डाला श्रीराम चरित मानस
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट को दिया राम मंदिर निर्माण का श्रेय
लखनऊ में अगर बजे घर की घंटी तो रहे सावधान, अब लुटेरों ने बनाया है नया तरीका
सावधान ! कोई कोरोना पॉजिटिव आपके आस-पास ना घूम रहा हो