लखनऊ: तीन महीने बंद रहेगा अमौसी एयरपोर्ट का रनवे, उड़ानों का बदलेगा समय

Smart News Team, Last updated: Fri, 30th Oct 2020, 12:01 PM IST
  • लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट में 31 मार्च तक रात में रनवे बंद रहेगा. इसके लिए आने-जाने वाली फ्लाइटों का समय भी बदला जाएगा. अमौसी एयरपोर्ट में आठ नए एप्रन बनाने के लिए रात साढ़े दस बजे से सुबह साढ़े पांच बजे तक रनवे बंद रखा जाएगा.
अमौसी एयरपोर्ट में बनेंगे आठ नए एप्रन

लखनऊ. विमानों की संख्या बढ़ाने के लिए अमौसी एयरपोर्ट में नए एप्रन बनाए जाऐंगे. इसके लिए अमौसी एयरपोर्ट का रनवे 31 मार्च तक रात साढ़े दस बजे से सुबह साढ़े पांच बजे तक बंद रहेगा.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूरी तैयारी कर ली है इसके लिए रात और सुबह आने और जाने वाली फ्लाइटों का समय भी बदला जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक एयरपोर्ट में मरम्मत के साथ विस्तारीकरण का काम शुरू होने वाला है जिसके लिए रात में रनवे बंद किए जाऐंगे इसलिए फ्लाइटों का समय बदलने का भी फैसला लिया गया है.

मायावती के बागी MLA बोले- BJP से मिल गई BSP, प्रियंका बोलीं- कुछ बाकी है क्या

विमानों की संख्या बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट में आठ नए एप्रन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है अभी एप्रन की संख्या 14 है. आठ नए एप्रन बनने पर इनकी संख्या बढ़कर 22 हो जाएगी. इससे एयरपोर्ट पर एक समय में 22 विमान एप्रन पर रूक सकेंगे. अभी ऐसा नहीं हो पाता है. विमान को रनवे पर उतारने के बाद उसे टैक्सी-वे के रास्ते एप्रन तक ले जाना पड़ता है, जहां वह रूकता है लेकिन नए एप्रन बनने से काफी राहत होगी.

नए एप्रन बनने से कुछ जगहों के लिए सीधी उड़ान भी मिल सकेगी. इसके साथ ही विमानों को रात रुकने के लिए जगह भी मिल जाएगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक इस काम को आने वाले तीन महीनों में पूरा किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें