लखनऊ: UPPSC से चयनित सहायक अध्यापकों की होगी ऑनलाइन नियुक्ति

Smart News Team, Last updated: Mon, 28th Sep 2020, 12:46 PM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 15 में से 13 विषयों के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. 12 विषयों के चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नियुक्ति मिलेगी. वहीं कला विषय के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगा दी गयी है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है.जल्द ही परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक के पद पर ऑनलाइन नियुक्ति की जाएगी.

इस बार कोरोना महामारी के चलते नियुक्ति ऑनलाइन की जा रही है. उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को ऑनलाइन नियुक्ति देने का निर्देश जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 15 में से 13 सीटों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वहीं आयोग ने 13 में से 12 दिनों के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति का भी रास्ता साफ कर दिया है.

12 विषयों के चयनित अभ्यर्थी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति ले सकते हैं जबकि कला विषय के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है. उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को ऑनलाइन नियुक्ति देने का कार्यक्रम जारी किया.उसमें एलटी ग्रेड कला विषय का रिजल्ट उप्र लोकसेवा आयोग की ओर से रोकने का उल्लेख किया गया है. अभ्यर्थी वेबसाइट https://seceduonlineposting.up.gov.in पर शुक्रवार यानी आज से दिशा निर्देश के साथ आवेदन की विधि एवं रिक्तियों का विवरण देख सकेंगे.

UP में फर्जी शिक्षा बोर्ड्स का गोरखधंधा, लखनऊ में बंद तो प्रयागराज से शुरू

चयनित अभ्यर्थियों को वरीयता क्रम में स्थित विद्यालयों के विकल्प का आवेदन 28 सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच में दे देना होगा. 16 अक्टूबर को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र/पदस्थापन आदेश जारी किया जाएगा.

घर बैठे अभ्यर्थी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के इतिहास में प्रथम बार सरकार की मंशा के अनुरूप पारदर्शी आनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन प्रकिया अपनाते हुए लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक अध्यापकों के पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) के माध्यम से विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जायेगा. इसमें अभ्यर्थी घर बैठे वेबसाइट https://seceduonlineposting.up.gov.in पर अपना आवेदन कर सकता है. इसके साथ ही वह वेबसाइट में दर्शाये रिक्त पदों से अपने पसंद के विद्यालय का चयन कर सकता है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें