लखनऊ: PGI के एमरजेंसी वार्ड समेत तीन में आए कोरोना के केस, मरीजों को किया शिफ्ट
- पीजीआई इमरजेंसी समेत इंडो मेडिसिन और लिवर ट्रांसप्लांट एंड हिपेटोबिलयरी यूनिट में कोरोना मरीज आने के बाद दूसरे मरीजों को हटाकर वार्ड को सैनेटाइज किया गया. इससे पहले मरीजों को कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.

लखनऊ.लखनऊ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अब लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में भी कोरोना का प्रवेश हो गया है. हॉस्पिटल के इमरजेंसी सहित इंडो मेडिसिन और लिवर ट्रांसप्लांट एंड हिपेटोबिलयरी यूनिट मैं भर्ती मरीजों में से 11 कोरोना मरीज आ गए हैं. संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
अस्पताल प्रशासन ने इन तीनों वार्ड के भर्ती अन्य मरीजों को हटाकर वादों को सैनिटाइज करवाया. सैनिटाइजेशन के बाद इमरजेंसी समेत दूसरे वार्डों के मरीजों को दोबारा वहां शिफ्ट कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है.
सीएम योगी ने दिए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के निर्देश, अधिकारी करें विशेष प्रयास
आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों के दौरान जिले में कोरोना के रोजाना 700 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.बुधवार को 720 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रीता बहुगुणा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. बुधवार को 13 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
अन्य खबरें
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलेंगी एग्जाम स्पेशल ट्रेन, 5-6 सितंबर को होगा संचालन
नई शिक्षा नीति 2020 ने खोले समग्र बहुविषयक शिक्षा के रास्ते: डॉ अमृता दास
NCRB के चौंकाने वाले आंकड़े जारी, यूपी में पारिवारिक कलह से सबसे ज्यादा मौत
लखनऊ: पितृ पक्ष आज से शुरु, इन जरूरी तारीखों का रखें ध्यान