लखनऊ में कोरोना का प्रकोप, एक दिन में मिले 1 हजार से ज्यादा कोविड संक्रमित मरीज

Smart News Team, Last updated: Sun, 6th Sep 2020, 11:29 AM IST
  • लखनऊ में पहली बार एक दिन में 1000 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं. इस दौरान 18 लोगों की मौत हो गई. शहर में सबसे अधिक गोमतीनगर में 50 मामले आए हैं.
लखनऊ में मिले एक दिन में हजार से ज्यादा कोरोना मरीज.

लखनऊ. यूपी की राजधानी में पहली बार शनिवार को एक दिन में 1 हजार से ज्याजा कोरोना संक्रमित मिले, जो कि अभी तक सबसे ज्यादा है. शहर में इस दौरान 18 मरीजों की मौत हुई जिससे कि कोविड-19 से जान गंवाले वालों की संख्या भी 420 हो गई है. इन 18 मृत्यु में देवरिया निवासी 1 माह की शिशु की भी शामिल है जिसे कि केजीएमयू अस्पताल में गंभीर अवस्था में कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था. महराजागंज निवासी 62 वर्षीय की भी केजीएमयू में ही कोरोना के कारण मौत हो गई.

शहर में कोरोना में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 31502 हो गई. शानिवार को 747 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के बाद अब कुल 22869 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 के 8213 सक्रिय मामले हैं. 

लखनऊ: 7 सितबंर से केजीएमयू अस्पताल में होगा कोरोना इलाज, CM योगी करेंगे उद्घाटन

लखनऊ के गोमतीनगर में सबसे ज्यादा 52 कोरोना के मरीज मिले जिससे कि इलाके में डर का मौहाल है. इसके अलावा इंदिरानगर, आलमबाग, कैंट, रायबरेली रोड चिनहट, महानगर, जानकीपुरम आदि इलाको में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों से लोगों में चिंताएं बढ़ रही हैं।

बात अगर अन्य इलाकों की करे तो इंदिरानगर में 45, कैसरबाग 12,आशियाना 29, आलमबाग 33, ठाकुरगंज 29, तालकटोरा 37, हसनगंज 21, गोमती नगर 52, हजरतगंज 28, मड़ियांव 31, रायबरेली रोड 35, अलीगंज 29, जानकीपुरम 30, महानगर 28, कैण्ट 31, चौक 28, चिनहट 39, पारा 19, नाका 29, सहादतगंज 21, गोमती नगर विस्तार 18, विकासनगर 27, कृष्णानगर 28 इत्यादि में कोरोना पाॅजिटिव मिले. 

राज्यों की सुगमता रैंकिंग में यूपी ने मारी उछाल, सूची में मिला दूसरा स्थान

स्वास्थ्य विभाग समुदायिक संक्रमण न हो इसलिए सीरो सर्वे करा रहा है। दूसरे दिन शनिवार को जांच के लिए 300 से ज्यादा लोगों के नमूने लिए गए. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें