लखनऊ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी, 500 नए कोरोना पॉजिटिव

Smart News Team, Last updated: Wed, 26th Aug 2020, 8:55 AM IST
  • 24 घंटे में कोरोना से लखनऊ में 500 नए कोरोना संक्रमित पाए गए. 800 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 14 मरीजों की मौत हो गई.
Corona confirmed in two people, including a woman from Lucknow 129 samples were examined

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना से लखनऊ में 500 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 800 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 4743 लोगों के सैंपल की जांच हुई है. वहीं, 14 मरीजों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इनमें से दो लखनऊ जिले के निवासी थे. 

लखनऊ में कोरोना के कुल 23,085 मामले सामने आए हैं. अब तक कोरोना से 303 लोगों की मौत हो चुकी हैं. 16,128 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 6,654 एक्टिव मरीज कोरोना अस्पताल में भर्ती है. लखनऊ में आंकड़ों के मुताबिक, 13420 मरीज होम आइसोलेशन पर है. 8,655 कोरोना मरीजों ने अपना होम आइसोलेशन पूरा कर लिया है. 4,765 कोरोना संक्रमित अभी होम आइसोलेशन पर है.

जिलाध्यक्षों की सूची पर BJP हमलावर- ब्राह्मण विरोधी अखिलेश का परशुराम प्रेम झूठा

लखनऊ शहर के विभिन्न इलाकों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें इंदिरानगर में 37, ठाकुरगंज में 18, तालकटोरा में 16, हसनगंज में 17, चिनहट में 21, हसनगंज में 10, गोमती नगर में 29, महानगर में 15, हजरतगंज में 17, मडियांव में 15, रायबरेली रोड में 14, अलीगंज में 20, बिरहाना में 3, मानकनगर में 7, चौक में 19, जानकीपुरम में 11, मोहनलालगंज में 7, आलमबाग में 17, सरोजीनगर में 12, कृष्णानगर में 14, कैंट में 21.

मां सीता पर गलत कमेंट करने वाली यूट्यूबर हीर खान प्रयागराज से गिरफ्तार

केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डॉक्टर समेत कई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए है. कई सांइटिस्ट भी कोरोना संक्रमित मिले है. केजीएमयू के रिडियोथेरेपी विभाग में 60-70 डॉक्टरों ने जांच करवाई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें