लखनऊ में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, मिले 1485 कोविड-19 संक्रमित
- लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 48 घंटों में प्रदेश की राजधानी में 1485 नए मामले सामने आए. वहीं 26 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज सैकड़ों की तादाद में मरीज़ सामने आ रहे हैं. पिछले 48 घण्टों में राजधानी में कोरोना के 1485 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 26 लोगों की इलाज़ के दौरान मौत हो गईं.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार लखनऊ में अभी तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 211 पहुंच गई है. वहीं11 अगस्त को एक दिन में रिकॉर्ड 831 सर्वाधिक मरीज़ आये थे इसके साथ ही एडीएम सिविल सप्लाई में भी कोरोना पाया गया.
मृतकों में एक मरीज उन्नाव निवासी है. शनिवार को राजधानी में 671 मरीज़ जबकि रविवार को 814 मरीज़ कोरोना की जद में आए. इतनी संख्या में मरीज़ मिलने से राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. इससे सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई. अधिकतर अस्पतालों के आईसीयू फुल हैं.
धोनी और रैना के सन्यास पर बोले CM योगी- क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया
राजधानी के कई इलाके संक्रमण की चपेट में हैं. इनमें इंदिरानगर में 52 मरीज कोरोना के पाए गए हैं. वहीं गोमतीनगर में 40, आलमबाग में 47,मड़ियांव में 25, जानकीपुरम में 30, कैंट में 34, अलीगंज में 38, विकासनगर में 24, आशियाना 17, बाजारखाला में 21, अमीनाबाद में 13, कृष्णानगर में 19, कैसरबाग 18 में कोविड-19 संक्रमित मिले हैं.
लखनऊ में बड़ी लापरवाही, कोरोना से मरने वाले वृद्ध के परिवार को थमाया युवक का शव
तालकटोरा में 47, वजीरगंज में 14, नाका में 30, हसनगंज में 39, गुडंबा में 22, चौक में 55, महानगर में 35, सआदतगंज में 18, हजरतगंज में 40, ठाकुरगंज में 90 चिनहट में 31 समेत कई मरीज पाए गए हैं.इसके अलावा रायबरेलीे रोड के12, मोहनलालगंज में 11, डालीगंज में आठ, निशातगंज में पांच, मोहान रोड के 17 लोग,गोसाईंगंज में18, काकोरी में 6, मोहनलालगंज में पांच, इंटौजा में 8, बीकेटी में 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
अन्य खबरें
धोनी और रैना के सन्यास पर बोले CM योगी- क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया
लखनऊ: स्वतत्रंता दिवस पर देश के सबसे बड़े प्लाज्मा बैंक का होगा उद्धघाटन
लखनऊ: आज से वाहनों के वीआईपी नंबरों की बुकिंग शुरू, जानें समय
लखनऊ: कोरोना की चपेट में पुलिसकर्मी और डॉक्टर भी, एक दिन में 800 के पार संक्रमित