लखनऊ में अगर बजे घर की घंटी तो रहे सावधान, अब लुटेरों ने बनाया है नया तरीका

अक्सर देखने को मिला है कि शातिर लुटेरे और चोर वारदात को अंजाम देने के लिए सूने मकान की पहले रैकी करते है फिर वारदात को अंजाम देते है। जब मकानों या दुकानों में चोरी की वारदात होती है तो आपने देखा होगा कि चोर सूने मकान को निशाना बना कर चोरी की वारदात करते है लेकिन अब चोरों ने साइबर ठगों की तर्ज पर अपना तरीका बदल कर नया अपना लिया है। अब लुटेरे घर की रात में घंटी बजाते हैं और घर से किसी के निकलते ही उसे बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने शहर व आसपास जिलों में होनी वाली घटनाओं के तरीके को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने शहर के थानेदारों को गश्त बढ़ाने और लोगों को जागरुक करने के निर्देश जारी किए हैं। यदि आपके आसपास भी ऐसा कुछ हो रहा है तो सावधान हो जाएं और अनहोनी की आशंका पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें। शटर तोड़ कर चोरी करने वाले गिरोह ने पिछले दिनों मड़ियांव, इंदिरानगर, चिनहट, पीजीआइ, विकासनगर, ठाकुरगंज आदि क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दिया। एक बाइक पर सवार तीन चोरों की अलग-अलग टोली शहर के विभिन्न हिस्सों में घूम रही है। जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है। घर में कोई नहीं होने की पुष्टि पर चोरी की घटना को अंजाम देते। हाल में इसी तरह से चिनहट, इंदिरानगर, विकासनगर, अलीगंज आदि क्षेत्रों में की है। इसमें भी बाइक सवार युवक की सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए।
अन्य खबरें
सावधान ! कोई कोरोना पॉजिटिव आपके आस-पास ना घूम रहा हो
लखनऊ का एक बाग के खास क्योंकि यहां साल में तीन पर लगते है आम के फल
उत्तर प्रदेश में अब 1 लाख 310 कोरोना संक्रमित रोगी
कोरोना का कहर जारी, सीएमएस के संस्थापक भी कोरोना पॉजिटिव