लखनऊ: ड्रैगन मॉल और गोल्डन पैलेस हुआ सील, एलडीए ढहाएगा अवैध निर्माण
- लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ एलडीए सख्त कार्रवाई कर रहा है. लालबाग गर्ल्स कॉलेज की जमीन पर बने ड्रैगन मॉल और द गोल्डन पैलेस के अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा.

लखनऊ. एलडीए(लखनऊ विकास प्राधिकरण) शहर के लालबाग गर्ल्स कॉलेज की जमीन पर बने ड्रैगन मॉल के अवैध निर्माण को तोड़ेगा इसके साथ उसी रोड पर बने मैरिज लॉन को सील भी कर दिया गया है. शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ एलडीए लगातार कड़ी कार्रवाई करने में जुटा हुआ है.
ड्रैगन मॉल के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पिछले साल 15 अगस्त को भी आदेश दिया गया था लेकिन कई प्रयास के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई लेकिन इस बार एलडीए द्वाराअवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा. संयुक्त सचिव के मुताबिक लालबाग गर्ल्स कॉलेज की जमीन पर बने ड्रैगन मॉल के अवैध निर्माण के खिलाफ साल 2017 से कार्रवाई चल रही है. तब भी इस मॉल को सील कर दिया गया था लेकिन हाईकोर्ट ये सील का स्टे 30 जून 2017 तक था इसके बाद फिर से सील करने की मांग प्रवर्तन जोन-6 ने की.
सपाईयों के विरोध के बाद बदला टॉयलेट का रंग, SP के रंगों को किया था इस्तेमाल
एलडीए ने ड्रैगन मॉल और द गोल्डन पैलेस को सील कर दिया है. अवैध निर्माण बड़ा होने से कार्रवाई कई दिन चलेगी, जिसके कारण इसको सील कर दिया गया है. पुलिस की मौजूदगी में इन दोनों की सीलिंग की गई है जल्द ही अवैध निर्माण को तोड़ने का काम किया जाएगा.
एलडीए के आदेश के मुताबिक ड्रैगन मॉल ने निर्माण के समय तीन मंजिला नक्शा पास कराया था लेकिन पांच मंजिला व्यावसायिक निर्माण बेसमेंट सहित बन गया, जिसका उपयोग भी शुरू कर दिया गया. इसके बाद एलडीए ने धार 16 और 27 की कार्रवाई की.
अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त एलडीए ने ड्रैगन मॉल और द गोल्डन पैलेस को सील कर दिया है जल्द ही इस अवैध निर्माण को तोड़ने का काम किया जाएगा.
अन्य खबरें
लखनऊ: कौशल विकास मिशन ऑफिस में लगी भीषण आग, फर्नीचर और डॉक्यूमेंट जलकर खाक
लखनऊ: नकली नोट और दोगुने पैसे करने के नाम पर ठगी, जिला पंचायत सदस्य अरेस्ट