लखनऊ नगर निगम: हर वार्ड को में होगी छोटी फॉगिंग मशीन
- डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम ने 75 नई साईकिल माउंटेड छोटी फॉगिंग मशीनें मंगा ली है. अब हर वार्ड में एक-एक छोटी फॉगिंग मशीन हो जाएगी.
_1603863088686_1603863100085.jpg)
लखनऊ. शहर में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे है. इसी को देखते हुए नगर निगम ने फैसला लिया है कि अब हर वार्ड में एक छोटी फॉगिंग मशीन हमेशा रहेगी. जल्द ही यह मशीनें लांच की जाएगी ताकि डेंगू के प्रकोप कम किया जा सके.
फॉगिंग के लिए नगर निगम ने पतली गलियों के लिए 75 नई साईकिल माउंटेड छोटी फॉगिंग मशीनें मंगा ली हैं इन मशीनों को साईकिल में फिट करने का काम चल रहा है जल्द ही यह मशीनें हर वार्ड में दिखाई देंगी. नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी सुनील रावत के मुताबिक अभी शहर में फॉगिंग मशीन की कमी है इसी को पूरा करने के लिए और मशीनें मंगाई गई है। अभी 60 छोटी फॉगिंग मशीन है 75 छोटी मशीनें मंगाई गई है. अब हर वार्ड के लिए एक-एक छोटी फॉगिंग मशीन हो जाएगी.
आउटडेटेड हो चुके स्टीम इंजन छोटे स्टेशनों की बढ़ाऐंगे सुंदरता
शहर में जहां-जहां पतली गलियां है वहां पर इन फॉगिंग मशीनों में रखा जाएगा. क्योकि शहर के पुराने मोहल्लों में सबसे ज्यादा पतली गलियां है. मशीनों को साईकिल में फिट कराने का काम चल रहा है जल्द ही कुछ मशीनों को मंगलवार को चला दिया जाएगा.
यह होंगे इलाके:
पानदरीबा, चारबाग, चौक, बनारसी टोला, कश्मीरी मोहल्ला, नक्खास, रकाबगंज, सआदतगंज, पांडेय टोला, पांडेयगंज, ठाकुरगंज, लालकुआं और बाबूगंज शामिल है. मंगलवार और बुधवार को यह सभी मशीनें हर वार्ड में देखने को मिलेगी.
अन्य खबरें
कानपुर से लखनऊ आ रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, मचा हड़कंप
लखनऊ: तीन IPL सट्टेबाज अरेस्ट, पुलिस को 3 लाख कैश समेत कई कंपनियों के फोन मिले